समग्र आईडी क्या है? कैसे बनाये? What is Samagra ID in Hindi

samagra id kya hai kaise banaye

Samagra ID kya hai aur Kaise Banaye? आधार कार्ड की तरह ही मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास “समग्र आईडी” होना अनिवार्य है। Samagra ID की मदद से मध्य प्रदेश के नागरिक राज्य सरकार द्वारा चलाई गई स्कीमओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं और साथ ही राज्य सरकार के पास भी नागरिकों का डाटा जमा हो जाता है। समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनके राज्य की सभी नागरिकों को दी जाती है। इस पोस्ट में सामने SSSM ID की पूरी जानकारी हिंदी में दी है, जिसे पढ़ कर आप आसानी से अपना id बना सकते हैं।

Contents Show

कौन-कौन बनवा सकता है समग्र आईडी

Samagra ID केवल वही बना सकता है, जिसके पास मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होने का प्रमाण पत्र हो। आईडी को बनवाने के लिए Apply वही कर सकता है, जो मूल रूप से यहां का निवासी हो। यदि आप राज्य में नहीं रहते या आपके पास यहां के निवासी होने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है, तो आप यह आईडी बनाने के लिए आवेदन नहीं दे सकते।

समग्र आईडी के प्रकार (Types of Samagra ID)

समग्र आईडी दो प्रकार की होती है। पहली आईडी परिवारिक समग्र आईडी होती है, परिवारिक समग्र आईडी 8 अंको की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है।

See also  IFSC Code Kya hai? Kaise Pata Kare? What is IFSC Code in Hindi?
Types of Samagra ID
Types of Samagra ID

दूसरी आईडी सदस्य Samagra ID होती है यह 9 अंकों की होती है। यह सदस्य समग्र आईडी केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है। जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है। यदि आप परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण नहीं करवाते हैं तो उसे सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जाती।

Uses of Samagra ID

समग्र आईडी की जरूरत मध्य प्रदेश बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय पड़ती है। यदि अगर आपके पास Samagra ID उपलब्ध नहीं है, तो आप मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते।

आजकल स्कूलों में एडमिशन करवाते वक्त समग्र आईडी मांगी जा रही है। ऐसा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया है। Samagra ID की फोटोकॉपी स्कूल के फॉर्म के साथ लगाना अनिवार्य है।

जो लोग मध्य प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है और फॉर्म भरते रहते हैं। उनके लिए भी समग्र आईडी अनिवार्य है क्योंकि फॉर्म भरने के दौरान Samagra ID मांगी जाती है।

कैसे बनाएं समग्र आईडी Online और Offline (How to Apply for SSSM ID Online and Offline)

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप SSSM ID ऑनलाइन बना सकते हैं। इसके लिए हम नीचे जानकारी दे रहे हैं, उसे आप पढ़ कर पूरी Details प्राप्त कर सकते हैं।

किस तरह बनाई गई समग्र आईडी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों का डाटा इकट्ठा कर जैसे कि उनके परिवार की आय, परिवार के सदस्य, जाति, सदस्यों की आयु, धर्म क्या है, घर का मुखिया कौन है, वैवाहिक स्थिति, शैक्षणिक स्तर, विकलांगता और बैंक अकाउंट की जानकारी इकट्ठी कर यह डाटा तैयार किया गया।

उपरोक्त जानकारियां लेने के बाद जो डाटा इकट्ठा किया गया उसके आधार पर परिवार का पंजीकरण समग्र पोर्टल पर किया गया।

जिन परिवारों का डाटा इकट्ठा किया गया, उन परिवारों का पंजीकरण कर उन सभी के परिवारों को एक परिवारिक समग्र आईडी दी गई और उस परिवार के जो भी सदस्य थे, उन्हें सदस्य समग्र आईडी प्रदान की गई।

ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनका डाटा उस वक्त नहीं लिया गया था, जब लोगों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा था। जिसकी वजह से उनका आईडी नहीं बन सका इसलिए अगर आपके परिवार का भी Samagra ID अभी तक नहीं बना है, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए इस आईडी को बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

See also  Difference Between NEFT, RTGS, IMPS & UPI

समग्र आईडी कैसे बनाएं

  1. आपको एक सक्रिय मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी जिससे आप अनुरोध पंजीकृत कर सकते हैं।
  2. यदि आपको किसी भी तरह का परिवर्तन करना हो तो उसके लिए आप अनुरोध जमा कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी।
  3. अनुरोध पंजीकृत करने के बाद आपके स्क्रीन मोबाइल नंबर पर है 6 अंको का पिन प्राप्त होगा।
  4. OTP को आप अपनी स्वीकृति दे कर अपनी पहचान सत्यापित करें।

ऑनलाइन परिवार की समग्र आईडी कैसे बनाएं

SSSM ID Kaise Banaye
SSSM ID Kaise Banaye

http://samagra.gov.in/../RequestForAddNewFamilies

इस लिंक पर जाकर आपको फॉर्म भरना होगा और अपनी पूरी जानकारी submit करनी होगी। इस तरह परिवार की समग्र आईडी बनाने के लिए आप पंजीकरण करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा परिवार के सदस्यों की आईडी बनाने के लिए आप http://samagra.gov.in/../RegisterRequestOfNewMembersInExistingFamily इस लिंक पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं, और समग्र आईडी हासिल कर सकते।

ऑफलाइन परिवार की समग्र आईडी और सदस्यों की समग्र आईडी बनवाना

ऑफलाइन परिवार की समग्र आईडी बनवाने के लिए या आपको किसी सदस्य की समग्र आईडी बनाने के लिए आपको ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय में जाना होगा और Samagra ID बनवाने के लिए आवेदन देना होगा।

समग्र आईडी के माध्यम से आप सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Samagra Portal मध्य प्रदेश सरकार का ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल है। इस सेवा को मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है। Samagra Online Portal आवेदन के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप ऑनलाइन अपने घर से ही अन्य सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

समग्र आईडी बनाने के लिए जरुरी दस्तावेजों

पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, अधिकारी परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस , मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांग प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र इकाई द्वारा जारी पहचान पत्र।

समग्र आईडी के लाभ (Advantages of the Samagra ID)

यदि आपके पास समग्र आईडी है तो, आप मध्य प्रदेश के नागरिक कहलाते हैं और आप मध्य प्रदेश राज्य में चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

See also  Domain Authority क्या है? DA PA कैसे Increase करें? Full Information

समग्र आईडी हासिल कैसे करें

यदि आपके परिवार और परिवार के सदस्यों की समग्र आईडी नहीं है, परंतु फैमिली का रजिस्ट्रेशन समग्र पोर्टल में हो गया है तो आप आसानी से कई तरह से अपना आईडी हासिल कर सकते हैं।

परिवार के किस सदस्य की समग्र आईडी की मदद से समग्र आईडी का पता लगाना

परिवार के किसी भी एक फैमिली मेंबर के समग्र आईडी द्वारा आप अपनी समग्र आईडी और फैमिली की समग्र आईडी का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraProfile.aspx?fw=sf लिंक पर जाना होगा। लिंक पर जाने के बाद परिवार के सदस्य की समग्र आईडी का नंबर, आपको पूछे गए स्थान पर भरना होगा। परिवार के सदस्य की समग्र आईडी भरते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी।

ई राशन कार्ड या पात्रता पर्ची की मदद से समग्र आईडी का पता लगाना

ई राशन कार्ड या पत्रता परची द्वारा भी आप समग्र आईडी की जानकारी हासिल कर सकते हैं, क्योंकि ई राशन कार्ड और पत्रता परची पर समग्र आईडी लिखी होती है। इसके लिए आपको
http://nfsa.samagra.gov.in/Public/FCS/Family_List_FPS_Wise_For_Scholar.asp लिंक पर जाना होगा।

शिक्षा पोर्टल के माध्यम से Samgra ID प्राप्त करना

यदि आपके परिवार में कोई बच्चा स्कूल जाता है, तो आपके समग्र शिक्षा पोर्टल पर जाकर उसकी समग्र आईडी हासिल कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों की समग्र आईडी और समग्र शिक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इसके लिए आपको http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraProfile.aspx?fw=sf लिंक पर जाना होगा।

मोबाइल, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की नंबर की मदद से समग्र आईडी का पता लगाना

मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर की मदद से भी व्यक्ति अपनी Samagra ID का पता लगा सकता है। यह जरूरी जानकारियां समग्र आईडी बनाते समय सरकार द्वारा ले ली जाती है। इसके लिए आपको http://samagra.gov.in/../SamagraSearchByMobile लिंक पर जाना होगा।

आधार नंबर की मदद से समग्र आईडी का पता लगाना

http://samagra.gov.in/../SamagraSearchByAadhar

बैंक अकाउंट नंबर से समग्र आईडी का पता लगाना

http://samagra.gov.in/../SamagraSearchByAccountNumber

error: Content is protected !!