WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? (How to make money with WhatsApp?)

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

आज हम आपको Whatsapp se paise kaise kamaye जा सकते हैं, इसके जबरदस्त तरीके बताएंगे। आज की दुनिया में सभी लोगों के पास एंड्रॉयड फोन है और सभी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया नेटवर्क में व्हात्सप्प सबसे ज्यादा तेजी से पैर पसार रहा है। आज के जमाने में किसी व्यक्ति को चाहे फेसबुक यूज करना आता हो चाहे ना करना आता हो, परंतु Whatsapp सभी के फोन पर उपलब्ध है और सभी लोग इसे यूज करते हैं। व्हाट्सएप को यूज करने का मुख्य कारण है कि यह सबसे सुरक्षित सोशल मीडिया नेटवर्क है।

Contents Show

व्हाट्सएप को दूसरे सोशल मीडिया साइट से ज्यादा महत्व क्यों दिया जाता

वैसे तो बहुत सारे सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं परंतु केवल व्हाट्सएप ही सबसे ज्यादा यूज होता है। इसके पीछे बहुत सारे निम्नलिखित कारण हैं:

1. Whatsapp को सबसे ज्यादा यूज करने के पीछे सबसे पहला कारण यह है कि यह बहुत ही सुरक्षित सोशल मीडिया नेटवर्क है। Whatsapp को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें केवल आपके परिचित लोग ही आपसे संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी के पास आपका नंबर मौजूद है तो ही वह आप से जुड़ सकता है। यदि आप उसके नंबर को अपने फोन में save करते हैं तभी वह आपके profile picture को देख सकता है। व्हाट्सएप पर कोई भी अपरिचित व्यक्ति यदि आप से जुड़ना चाहता है तो वह आपकी अनुमति के बिना नहीं जुड़ सकता हालांकि फेसबुक में इस दिशा में कुछ कदम उठाए हैं जो कि कारागार नहीं है। फेसबुक पर कोई भी अपरिचित व्यक्ति आपके साथ जुड़ सकता है।

2. Whatsapp Message encryption: व्हाट्सएप में सबसे बेहतरीन फैसिलिटी जो है वह है Whatsapp Message encryption. इसके जरिए आप किसी को भी संदेश भेज सकते हैं, या कोई भी व्यक्ति जिसका नंबर आपके मोबाइल फोन में मौजूद है जो आपके सात Whatsapp से जुड़ा हुआ है आपको संदेश भेज सकता है और आप भी उसे संदेश भेज सकते हैं यह मैसेज कोई तीसरा व्यक्ति या अन्य व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है। यहां तक कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज व्हाट्सएप भी नहीं पढ़ सकता है। जबकि यदि आप फेसबुक पर messages भेजना चाहे तो आपको अलग से मैसेंजर डाउनलोड करना पड़ता है।

3. Calling Feature: व्हाट्सएप पर आपको ऑडियो कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग जैसी फैसिलिटी उपलब्ध है। Whatsapp ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप किसी के साथ कॉलिंग करके या वीडियो कॉलिंग करके बातचीत कर सकते हैं। Whatsapp की Calling Feature की गुणवत्ता बाकि के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम की कॉलिंग फीचर की गुणवत्ता से बहुत ज्यादा है।

See also  QR Code Kya Hai? Kaise Banaye Puri Jankari. What is QR Code in Hindi

व्हाट्सएप से किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं (How to make money with WhatsApp)

व्हाट्सएप के यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं पिछले कई सालों में यह एक बड़े प्लेटफार्म के रूप में सामने आया है, इस कारण Whatsapp Paise Kamane में भी बहुत सहायक है। “व्हाट्सएप से किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं?” (How to make money with WhatsApp) इसके बारे में आपको आज बताने जा रहे हैं।

1 अपने बिजनेस का प्रचार करने के लिए व्हाट्सएप का यूज

अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आप व्हाट्सएप द्वारा अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं। आप व्हाट्सएप पर अपने सभी जान पहचान के संबंधित लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं। अपने बिजनेस का प्रमोशन कर आप अब पैसा कमा सकते हैं। यह पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है आप व्हाट्सएप पर अलग अलग ग्रुप बनाएं जिन पर आप अपने बिजनेस और जो आप सेवा प्रदान कर रहे हैं उनके बारे में लोगों को पूरी जानकारी दें। लोगों को आकर्षित करने के लिए आप अपने बिजनेस से संबंधित परमोशन करें। व्हाट्सएप पर Promotion करने से आप आसानी से अपने बिजनेस, कार्य और सेवाओं के बारे में लोगों को बता सकते हैं। व्हाट्सएप पर समूह बनाकर आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को संदेश पहुंचा सकते हैं, जिसका तेजी से response मिलता है। आपको ग्राहक ढूंढने के लिए कहीं बाहर जाने की या कहीं पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, आप अपने बिजनेस का प्रमोशन खुद कर सकते हैं।

Whatsapp Business
Whatsapp Business

2 WhatsApp द्वारा अपनी Website का प्रचार (How to promote websites on whatsapp?)

आप जो भी बिजनेस कर रहे हैं यदि उससे संबंधित आपने कोई Website बना रखी है तो आप व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर उन्हें अपनी Website का लिंक एड्रेस भेज सकते हैं। जब भी आप अपनी वेबसाइट का Link व्हाट्सएप पर शेयर करें तो उसके साथ आप एक Text जरूर लिख दें जिससे कि लोग आपके link भेजने का मतलब समझ सके और उसे इनफार्मेशन को प्राप्त करने के लिए आपकी वेबसाइट open कर सके। ऐसा करके आप आसानी से अपनी Website को promote करा सकते हैं।

3 E-Conferencing द्वारा Business का Promotion

अपने Business का Promotion करने के लिए वीडियो कॉलिंग से ज्यादा बेहतरीन रास्ता और कोई भी नहीं है। यदि आप Whatsapp se Paise Kamana चाहते हैं तो आपको अपने Business का Promotion करना चाहिए। आपको अपने बिजनेस से संबंधित सेवाओं के बारे में बताने के लिए और लोगों को अपने सेवाओं से परिचित करवाने के लिए आप Conferencing कर सकते हैं। Conferencing पूरी तरह से लाइव होती है इसमें किसी तरह की भी कोई भी गलती यदि आप करते हैं तो वह आपके बिजनेस और आपके रुतबे पर बुरा असर डाल सकती है। इसलिए Conference call करने से पहले आप अपनी प्रोडक्ट्स की या आपका जो भी प्लान है उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लें और पूरी प्रेजेंटेशन बना ले। उसके बाद ही आप वीडियो कॉलिंग तभी आप अपनी Conferencing को पूरी तरह से सक्सेसफुल बना सकते हैं।

4 व्हाट्सएप पर ग्राहक संबंधी ग्रुप

आपके बिजनेस से संबंधित आपके जो भी ग्राहक है आप उन्हें व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर add कर ले। आप उनसे अपने नई प्रोडक्ट और जो भी नई स्कीमें launch हो रही है, उनके बारे में समय-समय पर परिचित करवाते रहें। इसके द्वारा आप अपने ग्राहकों की समस्याएं या संदेश को भी तुरंत पढ़ कर रिप्लाई करते रहें, जिससे आपके ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बने रहते हैं।

See also  पावर बैंक खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखे

5 किसी और की Company का प्रचार कर पैसे कमाना (Whatsapp marketing)

यदि आप Whatsapp पर बहुत सारे लोगों से संबंधित है और आप ने बहुत सारे ग्रुप बना रखे हैं, तो आप किसी तीसरे व्यक्ति के बिजनेस का प्रचार अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कर सकते हैं। तीसरा व्यक्ति यदि अपने बिजनेस के Promotion के लिए आपको कुछ पैसे देता है और आपको अपने प्रोडक्ट के प्रचार करने के लिए कहता है तो आप Whatsapp द्वारा उसके प्रोडक्ट को सभी लोगों तक पहुंचा सकते हैं। सभी लोगों से उनके प्रोडक्ट को परिचित करवा सकते हैं। इस तरह आप बिना मेहनत किए उस व्यक्ति की Marketing में मदद भी करेंगे और Link Share कर Whatsapp se paise kama sakte hain.

Whatsapp for Business Marketing
Whatsapp for Business Marketing

6 Refer and Earn Program

यदि आप व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोगों से जुड़े है और आपके नेटवर्क में लोगों की संख्या काफी ज्यादा है तो व्हात्सप का उपयोग पैसा कमाने में कर सकते हैं। इसमें आप किसी बड़ी Company का प्रचार करते हैं, जिसके बदले में वह कंपनी आपको पैसा देती है। इसमें आपको केवल उस कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक अपने व्हाट्सएप से जुड़े लोगो से शेयर करना होता है। जब आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर लोग उस link द्वारा कुछ भी खरीदते हैं तो उस Amount में से कुछ commission आपको मिलता है। यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान रास्ता है इसमें आपको कुछ भी invest नहीं करना होता है। आपको केवल लिंक अपने ग्रुप में फॉरवर्ड करना है और उस द्वारा खरीदी गई चीजों का commission रुपए के रूप में आपको मिल जाता है। एस तरह Refer and Earn Program की मदद से भी पैसा कमाया जा सकता है।

Refer aur Earn Program dwara Whatsapp se paise kamaye
Refer aur Earn Program dwara Whatsapp se paise kamaye

7 Views dawara Wahstapp se Paise Kamaye

जैसा कि देखा गया है कि शुरुआती दिनों में सभी Youtubers और Websites को शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। उन्हें भी लोगो को अपने पेज से जोड़ने लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यदि आपके व्हाट्सएप पर बहुत सारे members आपके ग्रुप से जुड़े हुए हैं तो आप किसी भी Youtubers और Websites से link share कर उन्हें New views offer कर सकते हैं और Whatsapp se Paise kama sakte hain. इसके लिए आपको उनके वेबसाइट या युटुब के लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करना होगा। जितनी ज्यादा शेयरिंग आप करेंगे उतने ज्यादा व्यूवर्स मिलेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

8 Whatsapp की मदद से local अखबार की सहायता कर पैसे कमाए

व्हाट्सएप पर यदि आपके बहुत ज्यादा Links और आप बहुत सारे ग्रुप में शामिल है, तो आपको आपके आसपास होने वाली घटनाएं, दुर्घटनाएं और वीडियो इमेजेस आदि मिलती रहती है। यह वीडियो इमेजेस आफ तुरंत किसी भी लोकल अखबार वालों के साथ शेयर कर उन्हें न्यूज़ देकर आप “Whatsapp se Paise Kama Sakte” हैं। इसके लिए आपको किसी भी अपने आसपास के local news agency से जुड़ जाना चाहिए और निश्चित कर लेना चाहिए कि न्यूज़ देने पर आपको बदले में कितनी पेमेंट मिलेगी। इसके बाद आपके Whatsapp पर जो भी फॉरवर्डिंग न्यूज़ आती है उसे आप न्यूज़पेपर वालों को भेज सकते हैं, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपको अपने Whatsapp में ग्रुप में शामिल करना होगा ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा आसपास के न्यूज़ मिल सके। आप उन्हें लोकल न्यूज़पेपर वालों के साथ शेयर कर सकें पर ध्यान रहे कोई भी फेक न्यूज़ आप बिल्कुल भी न्यूज़पेपर वालों को फॉरवर्ड ना करें।

9 अधिक से अधिक लोगों से जुड़े रहकर आपकी पहुंच बढ़ाएं और पैसा कमाए

यदि आपके व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोग आपके साथ contact में है, तो आप इस कांटेक्ट का यूज ऑफलाइन भी कर सकते हैं। जैसे उदाहरण के तौर पर यदि किसी प्ले स्कूल की ओपनिंग है तो आप स्कूल वालों के साथ मिलकर उन्हें उनके स्कूल के प्रमोशन के लिए बात कर सकते हैं। अपने Whatsapp पर उनके स्कूल के बारे में सभी को बता सकते हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके स्कूल के बारे में जान पाएंगे और इसके बदले में आप स्कूल से उनके promotion के लिए पेमेंट ले सकते हैं।

See also  What is Leptospirosis in Hindi. बाढ़ और बारिश के पानी से हो सकती है लेप्टोस्पायरोसिस की समस्‍या

10 Response देने वालों पर ज्यादा ध्यान दें

Whatsapp पर हमारे साथ ही ऐसे लोग जुड़े होते हैं जो बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हमारे भेजे गए लिंक और reference को जरूर देखते हैं। ऐसे लोगों के साथ आप हमेशा जुड़े रहे। वे आपके बिजनेस की असली नीव होते हैं, वह आपके साथ जुड़े रहते हैं और उन्हीं की वजह से आपका बिजनेस आगे बढ़ सकता है। आप Response देने वाले लोगों का एक अलग ग्रुप बना लें और कोई भी LINK शेयर करना हो तो सबसे पहले आप उस ग्रुप को प्राथमिकता दें।

11 Whatsapp Group बनाएं और काम आसान बनाएं

व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाने की सबसे अच्छी फैसिलिटी हमारे लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। यदि आपके Whatsapp पर बहुत ज्यादा संख्या में लोग हैं तो आप उनका Group बनाकर आसानी से उन सभी से जुड़े रह सकते हैं। आप यदि किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं तो आप उन सभी ग्रुपों में उसे शेयर कर सकते हैं। उस ग्रुप में जो भी एक्टिव लोग रहते हैं वह आपसे प्रश्न पूछते हैं जिनका आप उत्तर देते हैं। आपके इन प्रश्न उत्तर पूछने की प्रक्रिया को सभी लोग पढ़ते हैं, जिससे group के बाकी लोग भी आपकी तरफ आकर्षित होते हैं। उदाहरण के लिए मान जा मान लीजिए आपने किसी प्रोडक्ट की लिंक भेजा उनमें से 9 लोगों ने उस प्रोडक्ट के लिंक को खोल कर नहीं देखा, और उनमे से एक ने उस प्रोडक्ट के लिंक को खोल कर देखा और उसे बहुत पसंद आया उसने उसकी बहुत ज्यादा तारीफ की तो उसके इस तारीफ भरे मैसेजेस को देखकर बाकी 9 लोग भी उस लिंक को खोलकर जरूर देखते हैं।

Whatsapp Group se Paise Kamaye
Whatsapp Group से पैसे कमाए

12 दूसरे सोशल मीडिया से भी जुड़े रहे

यदि व्हाट्सएप द्वारा आपका अच्छा Business चल रहा है। आपके बहुत अच्छे Contacts बन गए हैं तो आप उन सभी लोगों को अपने दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क के साथ भी जोड़ कर रखें। अगर किसी कारणवश आपका व्हाट्सएप बंद हो जाता है तो आप के Contacts सुरक्षित रहे और आपके बिजनेस में कोई हानि ना हो और आपका कार्य पहले की तरह सुरक्षित चलता रहे।

इस पोस्ट में हमने आपको “WhatsApp se Paise Kaise Kamaye?” की पूरी Details में दी है, अगर फिर भी आपने दिमाग में कोई सवाल है तो तो आप contact us के माध्यम से हमसे पुच सकते हैं। InfoG.in में हम अपने पाठको के साथ हमेशा ऐसी Information शेयर करते हैं जो उनके काम आये और वह अपनी समस्याओ का निराकरण कर पाए।

error: Content is protected !!