Cloud Storage क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

What is Cloud Storage

किसी भी device के डाटा को Online सुरक्षित रखने के लिए Cloud Storage का प्रयोग किया जाता है। हम यहाँ अपने डिजिटल data को Store कर उसका backup बना सकते हैं। हम सभी अपने डेटा जैसे की Photos, videos और Phone Numbers को सुरक्षित रखना चाहते हैं और अपने डेटा का साथ के साथ ही बैकअप ले लेना चाहते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर Cloud Storage Technology को बनाया गया है। यह टेक्नोलॉजी काफी तेजी से विकसित हो रही है।

What is Cloud Storage?

Cloud Storage में हम अपना Data Online Store कर सकते हैं। उसे अपने login id और password की मदद से किसी भी Device में Access कर सकते हैं। Google Drive और Microsoft One-drive, Cloud Storage का ही उदाहरण है।

आपने गूगल ड्राइव को अपने Mobile पर देखा होगा। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में उपस्थित Photos, videos और Phone Numbers और अन्य डाटा को Store कर सकते हैं। आवशकता पड़ने पर इस डाटा को अपने ईमेल आईडी से किसी भी Computer पर एक्सेस कर के वहां पर Download कर सकते हैं

Cloud Storage डाटा को Store करने का एक वर्चुअल माध्यम है। इसकी सहायता से आप अपने फोन और कंप्यूटर का डाटा “Cloud Application” की सहायता से किसी दूसरी कंपनी के Server पर Store कर सकते हैं।

See also  Difference Between NEFT, RTGS, IMPS & UPI

How to use Cloud Storage Application on Mobile and Computer?

अगर आप Cloud Storage को First Time Use कर रहे हैं और उसके बारे में आपको ज्यादा नॉलेज नहीं है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यहां हम आपको Step by Step Cloud Storage को उपयोग कैसे करना है, यह समझायेंगे। Mobile औए Computer दोनों पर ही Cloud Application Services का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा।

how to use cloud storage application on Mobile and Computer
How to use cloud storage application on Mobile and Computer
  1. इसके लिए हम सबसे पहले एक Email id की आवश्यकता होगी।
  2. अब आपको Google Drive या Microsoft One-drive के App को अपने मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा।
  3. अब ईमेल आईडी की मदद से आपको Cloud Service Provider Application पर अपना Account बनाना होगा।
  4. Login ID और Password की मदद से अब आप Cloud Service Application को Access कर सकते हैं।
  5. अब File Manager की सहायता से अपने डाटा को Cloud Application की सहायता से Cloud Server पर Upload कर सकते हैं।

Cloud Storage use करने के फायदे

Cloud Storage के बारे में सभी को पता होना चाहिए, क्योंकि यह सभी के लिए बहुत फायदेमंद है। जिस तरह से आजकल Digital Service Market Improve हो रही है, हमें Cloud Storage के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Advantage of Cloud Storage
Advantage of Cloud Storage

Cloud Storage पर Upload की गई फाइल को आप वर्ल्ड में किसी भी डिवाइस और कंप्यूटर की मदद से एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप अपने Important Document की Digital Copy को क्लाउड सर्वर पर Store कर रखा है, तो आप अपने लॉगइन आईडी की मदद से क्लाउड सर्वर से अपनी फाइल को उस डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। अब आपको अपने Important Document हर जगह carry करके ले जाने की आवशकता नहीं है, न ही document गुम हो जाने का डर रहेगा।

See also  What is Leptospirosis in Hindi. बाढ़ और बारिश के पानी से हो सकती है लेप्टोस्पायरोसिस की समस्‍या

अगर आपने अपने डिवाइस पर Cloud Service को Active कर रखा है, तो आपका डाटा सुरक्षित रहता है। अगर आपका मोबाइल फॉर्मेट भी हो गया है, तो भी आप Cloud Storage Application में login करके अपने डेटा को उस डिवाइस पर दोबारा सुरक्षित प्राप्त कर सकते हैं।

हम सभी के पास मोबाइल पर काफी सारा डाटा होता है। जिसे हम हर वक्त अपने डिवाइस पर नहीं रख सकते हैं। जिसकी वजह से मोबाइल और कंप्यूटर स्लो हो जाता है, और वह डाटा सुरक्षित भी नहीं रहता है। इस उपयोगी डाटा को हम क्लाउड सर्विस के साथ synchronize कर सकते हैं। जिससे यह डाटा Cloud Storage पर सुरक्षित रहता है और अब हम इस डाटा को अपने मोबाइल से डिलीट कर मोबाइल की मेमोरी खाली कर सकते हैं।

Disadvantages of Cloud Storage

Cloud Storage का use करने के लिए आपके पास fast Internet चाहिए। अगर आपके पास Internet connection नहीं है तो आप Cloud Storage से आप अपने डाटा को access नहीं कर पाएंगे।

Top Free Cloud Service Provider

गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव और ड्रॉप बॉक्स पॉपुलर “Top Free Cloud Storage” सर्विस प्रोवाइडर हैं। आप इन सर्विस का प्रयोग कर अपने डेटा को क्लाउड सर्वर पर सुरक्षित रख सकते हैं । आप ऐप और सॉफ्टवेयर की मदद से इस service को अपने डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

Google Drive

यह गूगल का प्रोडक्ट है और बहुत सुरक्षित है। कोई भी आसानी से इसे यूज कर सकता है। अधिकांश Android Phones में Google Drive Application पहले से ही Preinstall आती है। आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से गूगल ड्राइव में लॉगिन हो सकते हैं। अपनी Photos, Videos और Contact Numbers का इस एप्लीकेशन की मदद से आप Backup बना सकते हैं।

See also  SBI PO Kaise Bane? BANK Po Exam Pattern, Syllabus ki Puri Jankari
Microsoft Onedrive

यह Microsoft का प्रोडक्ट है, Onedrive सभी Windows Mobile में पहले से ही Preinstall आती है। अगर आप अपने Android Mobile में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Google Play Store में जाकर आप इसे Install कर सकते हैं। Install करने के बाद आप अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाकर अपनी फाइल्स को वन ड्राइव पर अपलोड कर सकते हैं।

Apple iCloud

यह एप्पल कंपनी का प्रोडक्ट है। इस सर्विस का प्रयोग केवल Apple iPhone और Mac Computer Users ही कर सकते हैं। इस Service का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Apple ID होना अनिवार्य है।

Amazon Cloud

Amazon कंपनी का प्रोडक्ट है इसे Amazon Drive के नाम से भी जाना जाता है। यह बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है, इस एप्लीकेशन को अपने Android Device और Windows Device पर Free में Install कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को use करने के लिए आपको Amazon पर Account बनाना होगा।

error: Content is protected !!