Domain Authority क्या है? DA PA कैसे Increase करें? Full Information

Domain Authority Kya Hai HIndi

Domain Authority क्या है? DA PA कैसे Increase करें? Google पर वेबसाइट को Top 10 में लाने के लिए Domain Authority और Page Authority का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है DA और PA बारे में हम आपको आज विस्तार से हिंदी में जानकारी देंगे।

इंटरनेट पर रोज हजारों Website और Blog बन रही हैं हर Blogger चाहता है कि उसकी वेबसाइट की Search Engine Ranking अच्छी हो ताकि हम उसकी वेबसाइट सर्च करने पर टॉप पर आ सके। इसीलिए हर कोई अपनी वेबसाइट DA PA अच्छा करने में लगा रहता है।

अगर आपको Search Engine Optimization (SEO) का नॉलेज है तो आपको Domain Authority की Basic जानकारी पहले से होगी पर आज हम Domain Authority के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण बातें बताएंगे। जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने ब्लॉग के DA और PA को increase कर सकते हैं।

Domain Authority क्या है?

Domain Authority को शार्ट भाषा में DA कहा जाता है। यह एक Parameter है जिसकी सहायता से वेबसाइट या ब्लॉग की Current Value पता लगती है। DA Value 1 से 100 तक होती है, DA Value जितनी अधिक होगी Domain Ranking उतनी ज्यादा होगी। जैसे 1 मतलब बहुत कम और 100 मतलब बहुत अच्छी रैंकिंग। New डोमेन की Domain Authority “0” होती है, जो धीरे-धीरे बढ़ती है।

Domain Authority, Moz Company द्वारा बनाई गई है। गूगल द्वारा Domain Authority को नहीं बनाया गया है, पर Google Search Engine Ranking के लिए यह बहुत अधिक महत्व रखती है।

Domain Authority को कैसे Check करें?

Domain Authority Check करने के लिए Internet पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी, पर Moz कंपनी का “Moz Open Site Explorer Tool” सबसे बेहतर Domain Authority Checker माना जाता है ये Latest DA दर्शाता है।

Domain Authority Checking Tool By Moz

आइए Step By Step समझते हैं Domain Authority कैसे चेक की जाती हैं:-

  • आपको पहले Moz Link Explorer Tool Open करना होगा।
  • उसके बाद अपने Domain Name को सर्च बॉक्स पर टाइप करें।
  • अब Search Button पर Click करें।
  • Moz Tool द्वारा आपने डोमेन Latest Domain Authority दिखा दी जाएगी।
See also  समग्र आईडी क्या है? कैसे बनाये? What is Samagra ID in Hindi

Domain Authority और Page Authority में क्या अंतर है?

Domain Authority पूरी वेबसाइट की Domain ranking को दर्शाता है, वहीं Page Authority केवल एक पेज या पोस्ट की ranking को दर्शाता है।

Page Authority
ज्यादा होने से आपके पोस्ट की Google Search पर ranking अच्छी होने के Chances बढ़ जाते हैं। Page Authority दूसरी वेबसाइट से आपके पोस्ट को मिले Backlink पर निर्भर करता है, Back link जितने अच्छे होंगे Page Authority उतनी ज्यादा होगी।

Domain Authority कैसे बढ़ाये

Domain Authority हमेशा एक समान नहीं होती है, यह कम ज्यादा होती रहती है। Domain Authority बढ़ने से आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन पर रैकिंग बढती है, वहीं Domain Authority decrease होने रैंकिंग कम होती है। Domain Authority increase करने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट बताए गए हैं।

  • अच्छे Domain Name का चयन करें।
  • वेबसाइट पर हमेशा Unique Content रखे।
  • हमेशा Search Engine Optimization पर विशेष ध्यान दें।
  • Post और Page को आपस में Interlink करें।
  • Page Loading Speed को बढ़ाएं ।
  • केवल अच्छे Back Link बनाएं।
  • Social Media Connectivity बनाएं।
  • Link Building के लिए दुसरे Blog पर कमेंट करें।
  • Page Bounce Rate कम करे।

Choose Good Domain Name

Domain Name हमेशा ऐसा चुने जो आपके Work से related हो इससे Search Engine Optimization में काफी मदद मिलेगी, और Google Search से visit मिलने के Chances बढ़ेंगे। इसलिए हमेशा Short Domain Name Select करें जिसे आसानी से पढ़ा जा सके, जैसे कि InfoG मतलब Information से related वेबसाइट।

Domain एक brand की तरह होता है जिसकी सहायता से Visitor आपकी वेबसाइट के नाम को याद रखते हैं। Domain Name जितना छोटा और आसान जितना आसान और related to topic होगा Readers को आपकी वेबसाइट खोजने याद रखने में उतना आसान होगा ।

Write Search Engine Optimized Post

हमेशा कोशिश करें कि Search Engine Optimized Post लिखें, इससे Article value increase होगी और आपके पोस्ट की Search Engine Ranking बढ़ेगी। Search Engine Optimized Article सर्च इंजन को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, ताकि आपके पोस्ट आसानी से Search Engine द्वारा समझा जा सके और Index हो सके।

आप WordPress पर SEO Plugin जैसे All in One SEO या Yoast SEO plugin का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप Blogger पर हैं तो Online SEO Tool का यूज़ कर अपने पोस्ट को Optimize कर सकते हैं। आप चाहें तो Blogger से WordPress पर भी Shift हो सकते हैं ताकि अन्य Useful Plugin का प्रयोग कर अपने Content को Optimize कर सकें।

See also  Top 5 Best Web Hosting Company in India (इंडिया की सबसे पोपुलर और बेहतरीन Web Hosting)

Interlink Post

Interlink Post के द्वारा आप एक पोस्ट से दुसरे पोस्ट को आपस में link करके connect कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पोस्ट के search engine में तेजी से index होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

आपका कोई पुराना पोस्ट जो Google Search पर Rank हो रहा है अगर आप उससे नए पोस्ट को Interlink कर देते हैं, तो आपके नए पोस्ट के गूगल सर्च पर टॉप आने के चांस है बहुत बढ़ जाते हैं।

Post Interlink करने से पोस्ट पढ़ने वाले उससे मिलते जुलते आर्टिकल भी पढने को मिल जाते हैं। जिससे वो आपके ब्लॉग के Next Post पर भी जाते हैं। जिससे Visit Time Rate बढ़ता है, और blog का Traffic Increase होने लगता है।

Comment on Other Blog

कोशिश करें कि अपने पोस्ट से मिलते जुलते Blog पर जाकर Comment करें। Other Related Blog पर Comment करने से आपके Blog को उस Website से एक Link मिलेगा और उस ब्लाक के आर्टिकल पढ़ने वाले आपके Blog पर आएंगे जिससे आपके Blog का Traffic बढ़ेगा।

दूसरे Blog पर कमेंट करते समय यह हमेशा ध्यान रखें कि Comment में कुछ अच्छी जानकारी जरूर प्रदान करें ताकि Visitor आपके ब्लॉग पर आने के लिए आकर्षित हो। ऐसे कमेंट करने से No Follow Back Link मिलता है, जिससे कुछ Present “Domain Authority” और Traffic increase होने के chance बढ़ जाते हैं।

Link Building

आपने नया Blog बनाया है और उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो परेशान ना हो। आप दूसरे Blog पर अपने आर्टिकल लिख सकते हैं और उससे अपने Blog को Back Link दे सकते हैं। ऐसा करने से जिस Blog पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है, उस Blog से कुछ Traffic आप अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं।

एक अच्छे Blog से Back Link मिलने से आपकी वेबसाइट की Domain Authority बढ़ने के बहुत अधिक चांसेस बन जाते हैं और आपका Blog तेज़ी से search engine पर Rank करने लगता है।

See also  Blog क्या है और Blog कैसे बनाएं? What is Blog & How to Create Blog?

Page Loading Speed

अब तक तो आप जान ही चुके हैं कि Domain Authority क्या है और उसे कैसे increase करें। परंतु Domain Authority और Page Authority को बढ़ाने के लिए वेबसाइट और ब्लॉग की Page Loading Speed बहुत मायने रखती है।

आपका Blog और आर्टिकल Fast Load होना चाहिए, Page का Load Time जितना कम होता है, सर्च इंजन पर उतना अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और Web Index Rank सुधरती है।

Social Media Integration

सोशल मीडिया पर आपके पोस्ट को जितने ज्यादा शेयर और लाइक मिलते हैं डोमेन अथॉरिटी उतनी increase होती है। आप जब भी कोई नया पोस्ट करे तो उसको सोशल मीडिया जैसे कि Facebook और Twitter पर शेयर कर दें। ताकि वहां से आपको एक Back link मिल सके और traffic generate हो सके।

आप अपने Article के साथ किसी भी Social Media Sharing Plugin का use कर सकते हैं और अपने रीडर्स को पोस्ट शेयर करने की सुविधा दे सकते हैं। जितना ज्यादा Social Media Engagement होगा Domain Authority और Page Authority उतनी ज्यादा increase होती रहेंगी।

Conclusion

Domain Authority kya hai? aur DA Kaise increase kare?” आपको इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी है। ऊपर दिए गए सभी Step को ध्यान में रखकर आप अपने DA PA बढ़ा सकते हैं।

Page Authority और Domain Authority बढ़ाने के लिए इन सभी Point का ध्यान रखा जाना बहुत अधिक आवश्यक है। परंतु उससे ज्यादा आपका Content अच्छा होना चाहिए ताकि रीडर्स को आपके पोस्ट पर पूरी जानकारी मिल सके। Article जितना interesting होगा Read Time उतना ज्यादा बढेगा और Page Bounce Rate कम होगा।

उम्मीद करता हूं, Domain Authority क्या है? और कैसे इनक्रीस करें? इससे संबंधित आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Topic से संबंधित कोई डाउट है तो आप कमेंट या ईमेल के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हैं, धन्यवाद।

error: Content is protected !!