SBI PO Kaise Bane? BANK Po Exam Pattern, Syllabus ki Puri Jankari

SBI Bank PO Kaise Bane

Bank PO Kaise Bane? BANK Po Exam Syllabus aur Pattern ki Puri Jankari: Banking क्षेत्र के विस्तृत से कर्मचारियों की आवश्यकताएँ भी बढ़ती जा रही है। Bank में Vacant posts को भरने के लिए Vacancy को आयोजित किया जाता है, जिनमें Bank PO की Post भी होती है। भारत में बैंक की नौकरी के लिए बहुत सारे लोग उत्साहित रहते हैं। SBI PO Post युवाओं के लिए शानदार कैरियर की निर्माण की दृष्टि से वेतन और प्रतिष्ठा के रूप में एक बेहतर विकल्प है। बैंकिंग का क्षेत्र हमेशा से ही खिलवाओ को रोजगार प्रदान करता रहा है, लेकिन भारत में “State Bank of India (SBI)” युवाओं को बहुत ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराती है। भारतीय स्टेट बैंक एकमात्र ऐसी संस्था है जिसकी शाखायें देश में प्रत्येक स्तर पर जगह-जगह पर फैली है। भारतीय स्टेट बैंक की संस्था बहुत से बड़े स्तर पर परीक्षाएँ आयोजित करवाती है और समय-समय पर बड़ी संख्या में बैंक पीओ की भर्तियां निकलती रहती हैं।

आज हम आपको SBI PO Exam के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप भी बैंकिंग की तैयारी कर रहे है तो “Bank PO eligibility and Qualification” क्या होती है इसे बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस पोस्ट हम आपको बताएँगे कि “SBI PO Exam क्या है?” Bank PO के लिए Qualification क्या होनी चाहिए है? SBI PO Exam देने के लिए कितनी % अंक की जरूरत होती हैं। आप SBI PO Exam कितनी बार आप दे सकते हैं, और कम समय में बेहतर तैयारी कैसे कर सकते है।

Bank Po Kya Hai?

Bank PO की Full Form, Probationary Officer (प्रमाणीकरण अधिकारी) है। बैंक में PO की पोस्ट Junior Manager या Assistant Manager की तरह ही होता है, Bank में यह पद कठिन परिश्रम से ही प्राप्त किया जा सकता है। Probationary Officer की post बहुत ही प्रतिष्ठित होती है।

Bank PO Ki Taiyari Kaise Kare

बैंक में पीओ बनने के लिए आपको सही रणनीति बनाकर Bank PO Exam की तैयारी करना आवश्यक है। BANK PO Exam Eligibility, Qualification, Exam syllabus and Pattern और के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप Bank PO Exam Clear कर पाएंगे।

Bank PO Qualification

आपको Bank के PO पोस्ट Exam के लिए apply करना है तो आप का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पूरा होना चाहिए। यदि आप SBI PO Exam के लिए apply करना चाहते है तो आपकी Qualification BA, BCOM, BSC, Engineering और किसी भी Subject में Graduation पूरी होनी चाहिए। आपका किसी भी विषय में 55% से स्नातक पास होना अनिवार्य है।

See also  परफ्यूम खरीदने से पहले जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी - Perfume Buying Tips in Hindi

Bank PO Age Limit

आयु सीमा को लेकर ज्यादातर Student में Confusion रहता है। पीओ के पद के लिए किसी भी बैंक में Apply करने के लिए उम्मीदवार (Candidate) की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिये। OBC Candidate की न्यूनतम आयु 21 साल से 33 साल की होती है, OBC वर्ग के लिए age में 3 साल की छुट होती है। SC, ST वर्ग के लिए 5 साल की छुट है। physical disability वालो की अधिकतम age limit 40 year है। Ex-servicemen व जम्मू कश्मीर वालो के लिए न्यूनतम आयु 35 साल है।

SBI PO Kaise Bane

SBI PO ki Taiyari” करने के लिए “SBI PO Exam Pattern & Full Syllabus” के बारे में जानकारी होना चाहिए। PO Exam पास करने के लिए कठिन मेहनत और सही Time Table होना जरूरी है

SBI Bank PO Exam Paper

PO Exam Paper को निमन्लिखित 3 चरणों में आयोजित किया जाता है:

  1. Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Main Exam (मुख्य परीक्षा)
  3. Interview (साक्षात्कार)

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

SBI Bank PO में आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) देनी होती है। इस Exam में 100 Marks के प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक गलत जवाब देने पर .25 की Negative Marking की जाती है। इस Exam में उम्मीदवार से वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीदवार को यह question हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। Pre Exam में English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability 3 Paper होते हैं। आप इनमें से Quantitative Aptitude और Reasoning Ability पेपर हिंदी या English भाषा में दे सकते हैं। Preliminary Exam केवल एक Qualify Exam होता है इसके Marks Main Exam में नहीं जुड़ते हैं।

Main Exam (मुख्य परीक्षा)

SBI PO Exam का Second Phase Main Exam होता है, इसके नंबर काउंट होते हैं। Preliminary Exam Pass कर लेने के बाद ही उम्मीदवार इस Exam को दे सकते है, यह Exam भी Online होता है। SBI PO की इस परीक्षा के Optional और Descriptive, 2 Section होते हैं। Mains Exam के 5 पेपर होते हैं। पहले वैकल्पिक सेक्शन में चारों पेपर के लिए 3 घंटे का समय होता है:

  • Reasoning और Computer Aptitude
  • General Economic, banking awareness
  • English भाषा,
  • Data Analysis और interpretation.

पहले भाग Optional में 155 question पूछे जाते है यह 200 अंकों के होते है। दूसरा सेक्शन Descriptive होता है यह पेपर English भाषा में होता है, जिसमें आपको 30 मिनिट का समय मिलता है। इसमें आपको निबंध (Essay) और लैटर लिखना होता है, इसे भाग में 50 अंकों का टेस्ट लिया जाता है।
नोट: मुख्य परीक्षा (Main Exam) में अगर आप उत्तर को लेकर कांफिडेंट नहीं हैं तो आप उत्तर नहीं दे, क्युकी हर गलत answer पर 0.25 अंक कट जाते हैं

Interview (साक्षात्कार)

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास कर लेने वाले उम्मीदवार को SBI Bank PO के अंतिम चरण यानि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार परीक्षा में उम्मीदवार से उनकी योग्यताओं को जाँचने के लिए कुछ question पूछे जाते है, जिनका सही सही जवाब उम्मीदवार को देना होता है। इस चरण में उम्मीदवार द्वारा दिए जाने वाले जवाब के आधार पर ही अंक दिए जाते है।

See also  Difference Between NEFT, RTGS, IMPS & UPI

SBI PO Syllabus 2019 ki Jankari

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए SBI PO Syllabus नीचे बताया गया है।

English Language
Bank PO की Exam के लिए English Language का पूरा ज्ञान होना बहुत जरूरी है जैसे- व्याकरण और शब्दावली, खाली स्थान भरना, वाक्यांश और मुहावरे, प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष काल, एक शब्द प्रतिस्थापन, पैसेज, वाक्य पूर्णव्यवस्थित करना, त्रुटि सही करना आदि।

PO Reasoning Syllabus
सभी Logical Reasoning के प्रश्नों को रीजनिंग का भाग कवर करता है, इसमें मौखिक प्रश्न होते है, रीजनिंग में ब्लड रिलेशन / सिटींग अरंजेमेंट / कोडिंग -डिकोडिंग आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जाते है।

PO Quantitative Aptitude Syllabus
मात्रात्मक योग्यता प्रश्न पत्र में आपको शॉर्टकट फोर्मुले और ट्रिक्स पता होना जरूरी है, यह सबसे कठिन प्रश्न पत्र होता है, इसमें सारणीकरण, पाई चार्ट, रेखा चार्ट, लाइन ग्राफ और बार चार्ट के अतिरिक्त अन्य मुख्य टॉपिक्स जैसे वर्गमूल, घनमूल, पार्टनरशिप, प्रतिशत, अनुपात समानुपात, ऐज रेश्यो, प्रोपोर्शन, लाभ हानि, सरल ब्याज, कंपाउंड इंटरेस्ट, समय और दूरी, नंबर सिस्टम, प्रॉब्लम बेस्ड नंबर, डेसीमल फ्रैक्शन, मेंसुरेशन, डाटा टेबल्स, प्रोबेबिलिटी, पाई चार्ट, बार ग्राफ्स, लाइन ग्राफ्स, मिक्स ग्राफ्स, केस स्टेडी आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जाते है।

PO Computer Syllabus
कम्प्यूटर विषय में कम्प्यूटर से सम्बन्धित कई प्रश्न आते है यह प्रश्न पत्र 20 अंक का होता है, इसमें बेसिक जनरल कंप्यूटर नॉलेज, जैसे- कम्प्यूटर का इतिहास, MS- Office, MS Word,सॉफ्टवेर –हार्डवेयर, DBMS, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, नेटवर्किंग, इन्टरनेट की बेसिक जानकारी होना आदि आवश्यक है।

PO Current Affairs Syllabus
Current Affairs में भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, खेलों के बारे में, Bank Rules, Indian Economy, International Economy, UNO, Marketing, Awards और सम्मान, खेल, Finance, एग्रीकल्चर, प्रतिदिन की घटनाओं को शामिल किया जाता है।

How to Download SBI PO Admit Card?

SBI की वेबसाइट पर जाए: www.sbi.co.in और link “Download SBI PO Call Letter 2019” पर Click करे, अब यहाँ credentials Enter करे। अब आपको Admit Card दिखाई देगा, इसके बाद आप अपना “SBI PO Call Letter” Download कर ले ।

Bank PO Salary

अन्य बैंको की तुलना SBI PO Ki Salary सबसे अधिक होती है। SBI PO की Basic Salary 23,700 होती है। अन्य सभी भत्तों को मिलाकर बैंक पीओ का वेतन 42,020 रूपये होता है।

बैंक पीओ के कार्य

Bank में PO की भूमिका सबसे सर्वश्रेष्ठ होती है, PO का Bank में बहुत ही प्रभावशाली कार्य होता है, PO की भूमिका निभाने वाले को कार्य बहुत ही बेहतर तरीके से करना होता है। विस्तार में SBI PO के कार्य निम्नलिखित बताये गए है:

  • Bank में PO का कार्य ग्राहकों को ऋण प्रदान करने से पहले जरूरी दस्तावेज और कागज की जाँच करके ऋण प्रदान करना है।
  • Bank में PO को Loan, Marketing, Accounting, Finance अन्य क्षेत्रों की जानकारी भी रखनी होती है।
  • ग्राहकों को उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं का ध्यान Bank PO को रखना होता है जैसे- ATM Card, Cheque Book, Passbook.
  • Bank में PO को ग्राहकों की समस्याओं सम्बन्धित जानकारी रखनी होती है जैसे- नकद लेन- देन के मामले, खाते को लेकर कोई समस्या आदि।
See also  IBPS Kya Hai? IBPS PO and Clerk Exam की पूरी जानकारी

SBI PO Recruitment/Bank PO Exams 2019

SBI PO Exam 2019 में Registration Date निकल चुकी है। वह Candidate जो इसमें आवेदन करने से वंचित रह गए है,वे SBI PO Exam 2020 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे।

बैंक पीओ की तैयारी (Bank PO Preparation)

आपको SBI PO Exam से सम्बंधित जानकारी जैसे सिलेबस, Exam pattern और समय आदि के बारे में अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए। कंप्यूटर स्टडी पर अच्छे से फोकस करे, क्योंकि वर्तमान समय में बैंक के लगभग सभी कार्य कंप्यूटर द्वारा सम्पन्न किये जाते है। सामान्य ज्ञान पर फोकस करने से आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। पुरानी प्रश्नपत्रिकाए एकत्र करके उसके सभी प्रश्नों को हल करे, यदि किसी question का answer ना मिले तो इन्टरनेट से सहायता प्राप्त कर सकते है। परीक्षा के पहले व परीक्षा के दौरान घबराए नहीं, आपना आत्म विश्वास बनाये रखे और हमेशा एक्टिव रहने का प्रयास करे। परीक्षा में आपको Confused करने वाले प्रश्नों को सीमित समय में हल करना होता है इसलिए आपनी तर्कशक्ति बढ़ाने का प्रयास करे। Banking Section में Accounting-Math के साथ-साथ English को भी महत्व दे और परफेक्ट बननें का प्रयास करे।

हमारी आज की पोस्ट में हमने आपको Probationary Officer बननें के बारें में पूरी जानकरी दी है। हम उम्मीद करते हैं की आपको “SBI Bank PO Kaise Bane” के बारे में अच्छे से समझ में आया होगा। ऊपर बताई गयी जानकारी से अब आपको बैंक पीओ की तैयारी करने में ज्यादा समस्या नहीं होगी और इससे आपको काफी मदद मिलेगी। यदि आप Bank PO Exam Pass करना चाहते है तो इसके लिए आपको सही Planning से पढाई करनी होगी, तभी आप इसमें सफल हो पाएँगे। IBPS क्या है? ये जाने के लिए आप हमारा पिछला पोस्ट जरुर पढ़े।

यदि आप के दोस्त और relatives में कोई SBI PO की तैयारी कर रहे है उनके के साथ भी यह पोस्ट जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसे पोस्ट से “SBI PO Exam Ki Tayari Kaise Kare” करने में सहायता मिल सके। यदि इस से सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है।

error: Content is protected !!