Pradhan Mantri Yuva Yojana Kya hai? प्रधानमंत्री युवा योजना की हिंदी में पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Yuva Yojana Kya hai

Pradhan Mantri Yuva Yojana Kya hai: प्रधानमंत्री युवा योजना को 9 नवंबर सन 2016 में भारत के उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय ने लॉंच किया था। प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (pradhan mantri rozgar yojana) का लाभ आप घर बैठे ही उठा सकते हैं। देश के युवाओं को इस योजना तहत 5 साल में उद्यमिता शिक्षा प्रदान की जाएगी। जो लोग अपना खुद का व्यापार करना चाहते थे, उन लोगों के लिए भारत सरकार ने इससे पहले Stand Up & Start up India का Plan लाया था। अब भारत सरकार उन सभी लोगों को सहायता प्रदान करेगी, जो अपने Innovative और Unique Thoughts के साथ देश में नये प्रोडक्ट और सर्विस को बढ़ावा देना चाहते है। Pradhan Mantri Yuva Udyamita Vikas Abhiyan का मुख्य उद्देश्य रोजगार को बढ़ावा देना और विशेषकर युवा वर्ग को ऊपर उठाना है, ताकि वह अपना व्यवसाय खोल सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं के विकास तथा उनमें नये कौशल और कलाओं को प्रोत्साहित करना है।

ऐसे युवा जो काम करना चाहते हैं, परंतु पैसों की कमी के कारण वह अपना कारोबार व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते हैं। वह सस्ते दरों पर बैंको से Loan लेकर अपना रोजगार यानी कि अपना Business शुरू कर सकें। ऐसे युवा भारत सरकार की योजना लिस्ट में शामिल दो योजनाओं के तहत लोन ले सकते हैं, वे योजना Start up Loan Yojna एवं Mudra Loan Yojna हैं। Pradhan Mantri Rozgar Yojana का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को लोन उपलब्ध करवाना है।

प्रधानमंत्री युवा योजना 2019 क्या है?

2019 प्रधानमंत्री युवा रोजगार का शुभारंभ किया गया है। Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई एक नई योजना है। यह योजना उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए है जो ठीक से कुशल नहीं हैं, ताकी हमारे देश के युवा आगे बढ़ सके और हमारे देश का नाम रोशन कर सकें। इस योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों (Training programs) की व्यवस्था करेगी। यदि लोन सस्ता होगा ब्याज दर कम होगी तब सभी नौजवान लोन लेंगे और अपना नया Business शुरु कर सकेगे।

See also  Pradhan Mantri Ujjwala Yojana kya hai? हिंदी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पूरी जानकारी

Characteristics of Pradhan Mantri Yuva Yojana (प्रधानमंत्री युवा योजना की विशेषताएँ)

प्रधानमंत्री युवा योजना की विशेषताएँ इस प्रकार हैं: 9 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) को केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) के राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर शुरू किया गया था। यह yojna युवा उद्यमियों के लिए है। इस योजना को लागू करने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम करेंगी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य 5 वर्षों में Online Mode के माध्यम से “कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय” द्वारा इच्छुक छात्रों को उद्यमिता शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिससे वे Global Competition में अच्छे से हिस्सा ले सके। भारत के युवाओं के योगदान के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर विकास की ओर अग्रसर करने के लिए Reward System भी इस योजना का एक हिस्सा बनाया जायेगा। यह योजना भारत के सभी व्यवसायी के लिए है। कोई जाति और धर्म प्रणाली इस scheme के लिए बाधा नहीं बनेगी।

The main objective of PMYY: (प्रधानमंत्री युवा योजना का मुख्य उद्देश्य)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करना और उन्हें Global Competition के लिए तैयार करना है। Start up India में उद्यमियों को व्यवसाय (Business) का ज्यादा ज्ञान और उचित कौशल (proper skill) नहीं था। युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए MSDE प्रशिक्षण योजना के साथ आया है। इस योजना के तहत एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जायेगा, जिस के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर संस्थानों द्वारा खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम Massive Open Online Courses (MOOCs) के माध्यम से ही किया जाएगा, ताकि युवा वर्ग तेजी से उन्नति कर पाए।

Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) Objectives
Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) Objectives

परियोजना के पहले चरण के कार्यकाल के लिए 5 साल में 7 लाख से अधिक छात्रों को शिक्षा और उद्यमशीलता के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके तहत लगभग 3050 स्कूल, कॉलेज, 2200 उच्च शिक्षण संस्थान, प्रमुख संस्थान और विश्वविद्यालय, 500 ITI, 300 स्कूल और 50 कौशल विकास और उद्यमिता केंद्र (Skill Development and Entrepreneurship) आदि शामिल होंगे। जिसके माध्यम से प्रशिक्षुओं को आसानी से घर पर भी अध्ययन सामग्री (study material) प्राप्त हो सकेगी। सभी संस्थाए इस योजना का हिस्सा बनने के लिए दिशा कौशल विकास मंत्रालय और उद्यमिता द्वारा स्थापित किये निर्देशों का पालन करेंगी। परियोजना के कार्यान्वयन की लागत 499.94 करोड़ रुपये होगी। PM Yuva Yojana का मूलतः उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है। मोदी सरकार की ओर से यह scheme निश्चित रूप से एक प्रगतिशील योजना है। यह उद्यमिय बनने के लिए इच्छुक बहुत से छात्रों के लिए मददगार साबित होगी।

See also  DNA क्या है? DNA के प्रकार - What is DNA in Hindi

Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) Key Components

प्रधानमंत्री युवा योजना के 3 Key Components है जो की निचे दिए गए है।

1. Entrepreneurship Mart: इसके जरिये छात्रो को Massive Open Online Courses से Facility के साथ in-call disction, Practical Learning, जैसे की Application, Make Business, internship & inter training.
2. Creating Mantors: इस योजना के लिए बहुत ही अच्छे Mantors तैयार किये गए है, जिससे इस योजना के कार्य को अच्छे से जांच कर सके और यह मेंटर ये भी चेक करते है की Local Entrepreneur की सक्सेस और उनके network की Leveraging भी करते है।
3. Social Entrepreneurship: इस योजना के तहत Social Entrepreneurship के लिए भी Course Available है। इस प्रकार की Entrepreneur की ट्रेनिंग Vocational Training Center पर उपलब्ध करवाई गयी है।

PM Yuva Yojana Objectives (प्रधानमंत्री युवा योजना के उदेश्य)

  1. PM Yuva Yojana का मुख्य उद्देश्य युवाओं के स्तर को ऊपर उठाना है, ताकि कोई भी युवा बेरोजगार ना रहे।
  2. सभी युवाओ के पास अपना Business हो, ताकि वह अपना और अपने घर का अच्छे से पालन-पोषण कर सके।
  3. देश से बेरोजगारी को कम करके Employment बढ़ेया जाये, ताकि देश से गरीबी को मिटा सके।

Eligibility for the Prime Minister’s Employment Plan (प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए पात्रता)

Eligibility for the Prime Minister's Employment Plan
Eligibility for the Prime Minister’s Employment Plan
  • कोई भी व्यक्ति जो 18 से 35 वर्ष की उम्र के बीच का हो इस scheme के लिए पंजीयन करवा सकता है।
  • महिलाओं, SC/ST, पूर्व सैनिकों और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए 10 वर्ष की उम्र में छूट लागू है
  • उत्तर-पूर्वी राज्यों के नागरिकों के लिए आयु वर्ग की सीमा 18 से 40 वर्ष है।
  • आपको कम से कम 3 वर्षों के लिए अपने क्षेत्र के स्‍थायी निवासी होना चाहिए।
  • पति/पत्नी और माता-पिता के साथ आवेदक की कुल वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कम से कम 6 महीने के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापार संस्थान में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता प्राप्त होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत अलग-अलग सेक्‍टर में मिलने वाली अधिकतम राशि कुछ इस प्रकार से है। Business Sector में 2 लाख, Service Sector में 5 लाख, Industry Sector में भी 5 लाख है। तो वहीं Partnership के लिए अगर 2 या 2 से अधिक लोग शामिल हैं तो 10 Lakh का Loan मिल सकता है। व्यवसाय और सेवा क्षेत्र से एकल व्यक्तियों द्वारा 2 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाओं के लिए कोई गारंटी या सुरक्षा आवश्यक नहीं है। प्रत्येक पार्टनर को 2 लाख रुपये तक की छूट दी गई है। लघु उद्योगों (SSI) के लिए प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये मूल्य तक का कवरेज दिया गया है।

See also  Cloud Storage क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

Some related key of Prime Minister Youth Scheme (प्रधानमंत्री युवा योजना से जुडी कुछ मुख्य बातें)

प्रधानमंत्री युवा योजना से जुडी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
1. योजना का नाम: प्रधानमंत्री युवा योजना
2. Scheme लॉंच की तारीख: 9 नवंबर सन 2016
3. योजना लॉंच की गई: उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय
4. इस Program का उद्देश्य: युवा उद्यमियों के लिए कौशल विकास प्रोग्राम
5. योजना के इम्प्लीमेंटेशन: पूरे भारत में
6. योजना का कुल बजट: 499.94 करोड़ रूपये
7. कुल समय: 5 साल
8. Web Portal: www.pmyuva.org
9. कुल संस्थान: 3050 जिनमें से
2200 – कॉलेज/विश्वविद्यालय/प्रीमियर
500 – आईटीआईस
300 – स्कूल
50 – कौशल विकास सेंटर्स

How to Apply for Pradhan Mantri Yuva Yojana

Pradhan Mantri Yuva Yojana Application Form

How to Apply for Pradhan Mantri Yuva Yojana

  • योजना का ऑनलाइन पोर्टल : http://www.pmyuva.org/docs/pradhan-mantri-yuva-yojna।pdf
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए: http://pmyuva.org/registration.htm क्लिक करिए।
  • इस Website पर क्लिक करने के बाद आपको प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना Application Form दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करिए। लिंक पर क्लिक करने के बाद Application Form में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरिए। इस फॉर्म में अपनी निजी जानकारी के साथ अन्य पूछी गयी जानकारी भरना अनिवार्य हैं, जिसमे आपके काम से संबंधी जानकारी हो।
  • उसके बाद Submit Button पर Click करिए।
  • यह फॉर्म भरने के बाद यह योजना के डेटाबेस में जमा हो जाएगा।
  • इसके बाद चयनकर्ता सभी जानकारी को पढ़कर Candidate की Final List तैयार करेंगे।

PM Yuva Yojana Helpline & Head office:

PM Yuva Yojana Helpline & Head office

Address: National E-Hub, A-23, Sec-62 (Institutional Area), Noida, UP 201309, India
Phone Number: +91-120-401-7095

मोदी सरकार के सत्ता में आने क बाद से उन्होंने भारत में कौशल विकास के लिए बहुत सी योजनाओं को शुरू किया है। प्रधानमंत्री युवा योजना हमारे देश के युवाओं के लिए है, क्योकि देश का युवा वर्ग ही भविष्य में हमारे भारत को उज्ज्वलता और सफलता की उचाईयों पर ले जा सकता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि देश का युवा वर्ग प्रगतिशील गतिविधियों में हिस्सा लेने क लिए मजबूत बने। आपको ऊपर जी गई “Pradhan Mantri Yuva Yojana Kya Hai” से जुड़ी पूरी जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके जरुर बताये।

error: Content is protected !!