About Sukanya Samriddhi Yojana? सुकन्या समृद्धि योजना की हिंदी में पूरी जानकारी

Sukanya Samriddhi Yojana kya hai Hindi

About Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi: बेटी के बेहतर उज्जवल भविष्य के लिए आप उसके नाम का सुकन्‍या समृद्ध‍ि खाता खुलवा सकते है। SSY Account सिर्फ 250 रुपये से खोला जा सकता है और खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है। 21 साल पूरा होने पर यह खाता Mature होता है।खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहते हैं। Sukanya Samriddhi Yojana के तहत डाकघरों में खाते खुलने शुरू हो गया है, सुविधा सेंटर में भी अलग काउंटर लगाये जा रहे हैं। हर महीने 1000 रु जमा करवाने पर पर 21 साल बाद 6 लाख रु मिलेंगे। बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए छोटी-छोटी बचत के जरिये SSY में रकम जमा कर सकते हैं।

अब आप डाक विभाग के पास “Sukanya Samriddhi Yojana Account” खुलवा सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” Campaign में इस स्कीम की शुरुआत की थी। बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए पैसे की टेंशन दूर करने के लिए अब डाक विभाग के सभी Post Office के साथ अकाउंट खोलने की सुविधा दी है। यहां Account जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने के बाद ही खुलया जा सकेगा। अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश प्लान तलाश रहे हैं तो आप किसी भी Bank और Post Office में जाकर कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए यह खाता खुलवा सकते है। सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटी के भविष्य के लिए निवेश करने का एक अच्छा विकल्प है।

About Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi. (SSY kya hai?)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के लिए की गयी एक छोटी बचत योजना है। इस सरकारी योजना को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। छोटी बचत Scheme में Sukanya Samriddhi Yojana सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। साल 2016-17 में सुकन्या समृद्धि योजना में 9.1% की दर से ब्याज दिया जा रहा था। वह भी Income Tax छूट के साथ है। इससे पहले इसमें 9.2% तक Interest भी मिला है।

सुकन्या समृद्धि योजना उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं। यह बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला खाता है। निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस Scheme की खासियत है। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी कम है, और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते।

See also  What is Leptospirosis in Hindi. बाढ़ और बारिश के पानी से हो सकती है लेप्टोस्पायरोसिस की समस्‍या

Sukanya Samriddhi Yojana में बेटी के नाम से अकाउंट में 1 हजार से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए 1 साल में जमा कर सकते है। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाने होगे और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही Mature होगा। योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर यदि पैसो की आवश्यकता पढ़ती है, तो आप आधा पैसा निकलवा सकते हैं। 21 साल के बाद यह खाता बंद हो जाएगा और पूरा पैसा व्याज के साथ Guardian को मिल जाएगा। अगर बेटी की शादी 18 से 21 साल के बीच हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा। अगर अकाउंट में पेमेंट लेट हुई तो सिर्फ 50 रुपए की पैनल्टी लगाई जाएगी।

पोस्ट ऑफिस के अलावा कई Government and Private Bank भी इस योजना के तहत खाता खोल रही हैं। आयकर कानून की धारा 80G के तहत Sukanya Samriddhi Yojana Account पर छूट दी जाएगी। Guardian अपनी दो बेटियों के लिए दो अकाउंट भी खोल सकते हैं। यदि जुड़वां बेटिया है तो उसका Proof देकर ही अभिभावक तीसरा खाता खोल सकेंगे। गार्जियन खाते को कहीं भी ट्रांसफर करा सकेंगे।

योजना के अंतर्गत 2019 में कोई व्यक्ति 1,000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है, तो उसे 14 साल तक यानी 2032 तक हर साल 12 हजार रुपए डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल 8.6% ब्याज मिलता रहेगा। बच्ची जब 21 साल की होगी तो उसे 607128 रुपए मिलेंगे। 14 सालों में गार्जियन ने अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही जमा करने पड़े, बाकी के 439128 रुपए ब्याज के हैं।

How to Open Sukanya Samriddhi Yojana Account (कैसे खुलवाएं SSY Account?)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत एकाउंट किसी कन्या (लड़की) के जन्म लेने के बाद से ले कर 10 साल की Age से पहले कम से कम 250 रुपये की राशी जमा करवा कर खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में SSY के तहत अधिकतम 1.5 Lakh रुपये जमा कराये जा सकते हैं।

कहां खुलेगा Sukanya Samriddhi Yojana Account?

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत Account किसी Post Office या Commercial Branch की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस के अलावा कई Sarkari and Private Bank भी इस योजना के तहत खाता खोल रही हैं।

कब तक चलाना होगा SSY खाता?

SSY खाता खोलने के बाद यह कन्या (लड़की) के 21 साल के होने तक चलाया जा सकता है। अगर बेटी की शादी 18 से 21 साल के बीच हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा।

Benifit of Sukanya Samriddhi Yojana

18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है। SSY Account से रकम निकालने के लिए एक written application और किसी Educational Institute से Admission Offer Letter या Fees Slip की जरूरत होती है। इन मामलों में हालांकि SSY से निकासी करने वाली रकम Fees और दूसरे Charges के बराबर ही हो सकती है उससे अधिक नहीं।

See also  Pradhan Mantri Mudra Yojana क्या है? हिंदी में पूरी जानकरी

Sukanya Samriddhi Yojana account rules (SSY खाता खोलने के नियम)

SSY खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा कन्या के नाम से उसके 10 साल की Age से पहले खोला जा सकता है। इस नियम के मुताबिक एक बच्ची के लिए केवल एक ही Account खोला जा सकता है एक बच्ची के लिए दो खाते नही खोले जा सकते।

Documents required to open a Sukanya Samriddhi Yojana Account (SSY के लिए जरूरी कागजात)

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज: SSY खाता खोलने के वक्त बच्ची का Birth Certificate, पोस्ट ऑफिस या बैंक में में देना जरूरी है। इसके साथ ही बच्ची और अभिभावक के पहचान और पते का प्रमाण भी देना जरूरी है।

  • Girls Birth Certificate
  • Address Proof
  • ID Proof

SSY में कितनी रकम जरूरी?

SSY एकाउंट खोलने के लिए एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जरूर जमा कराया जाना काफी हैं, लेकिन बाद में 100 रुपये के गुणक में पैसे जमा कराये जा सकते हैं। किसी एक वित्त वर्ष में खाते में अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये जमा करवाए जा सकते है। ध्यान रहे एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये से अधिक राशी जमा नहीं करवाई जा सकती।

Sukanya Samriddhi Yojana account में रकम खाता खोलने के दिन से 14 साल तक जमा कराया जा सकता है। 9 साल की किसी बच्ची के मामले में जब वह 24 साल की हो जाये तब तक रकम जमा कराई जा सकती है। बच्ची के 24 से 30 साल के होने तक जब Sukanya Samriddhi Yojana account Mature हो जाये, उसमें जमा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा।

SSY में रकम जमा नहीं हो पाई तब?

किसी अनियमित SSY Account को 50 रुपये सालाना की Penalties देकर नियमित कराया जा सकता है। इसके साथ ही हर साल के लिए कम से कम जमा कराई जाने वाली रकम 250 रुपये भी SSY अकाउंट में डालनी पड़ेगी।

अगर पेनल्टी नहीं चुकाई गयी तो SSY खाते में जमा रकम पर पोस्ट ऑफिस के Saving Account के बराबर Interest मिलेगा, जो अभी करीब 4% है। अगर SSY Account पर ब्याज ज्यादा चुका दिया गया है तो उसे रिवाइज किया जा सकता है।

How to deposit money in Sukanya Samriddhi Yojana account?

SSY खाते में रकम कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या किसी ऐसे इंस्ट्रूमेंट से भी जमा कराई जा सकती है, जिसे बैंक स्वीकार करता हो। अगर Sukanya Samriddhi Yojana खाते में रकम चेक या ड्राफ्ट से चुकाई गयी तो रकम खाते में क्लियर होने के बाद से उस पर ब्याज दिया जायेगा। SSY खाते में रकम इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड से भी की जा सकती है, अगर उस पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम मौजूद है। अगर SSY खाते में रकम इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड से चुकाई गयी तो उस पर ब्याज डिपॉजिट के दिन से गणना की जाएगी। खाते में रकम जमा करवाने के लिए रकम जमा करने वाले का नाम और Account Holder का नाम लिखना जरूरी है।

See also  Difference Between NEFT, RTGS, IMPS & UPI

Maturity से पहले किन हालात में SSY खाता बंद किया जा सकता है?

अगर SSY खाता धारक की मृत्यु हो जाये तो Death Certificate दिखाकर Account Close कराया जा सकता है। खाता बंद करवाने क बाद SSY खाते में जमा रकम बच्ची के अभिभावक को ब्याज सहित वापस दी जाती है। दूसरे मामलों में खाते को 5 साल के बाद बंद किया जा सकता है। यह भी कई परिस्थितियों में किया जा सकता है, लेकिन उस पर Interest Saving Account के हिसाब से मिलेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana Account Transfer

अगर Account Holder SSY Account खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया हो तो, अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है । SSY Account Transfer Free of Cost है, हालांकि इसके लिए एकाउंट होल्डर या उसके माता-पिता (अभिभावक) के शिफ्ट होने का सबूत दिखाना पड़ेगा। अगर इस तरह का कोई सबूत नहीं दिखाया गया तो जहां वह पर SSY खाता खोला गया है उस पोस्ट ऑफिस या बैंक को 100 रुपये फीस चुका कर अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है। जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सिस्टम की सुविधा है, वहां “Sukanya Samriddhi Yojana Account Transfer” Electronic तरीके से हो सकता है।

Certain Terms for Sukanya Samriddhi Yojana (SSY कुछ शर्तें)

SSY के तहत खाता सिर्फ भारतीय नागरिक का खोला जा सकता है, अप्रवासी भारतीय SSY में खाता नहीं खोल सकते। अगर खाता खोलने के बाद Girl Child किसी और देश में चली जाती है और वहां की नागरिकता ले लेती है, तो नागरिकता लेने के दिन से SSY खाते में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जायेगा। यह योजना केवल उन्ही Girl Child के लिए है जो India में ही रह रही हो और मैच्योरिटी के वक्त भी यहीं रह रही हो।
अगर खाताधारक की शादी खाता खोलने के 21 साल पूरे होने से पहले हो जाती है तो खाते में रकम जमा नहीं कराई जा सकती। खाता अगर 21 साल पूरा होने से पहले बंद कराया जा रहा है तो खाताधारक को यह affidavit (शपथपत्र) देना पड़ेगा कि खाता बंद करने के समय उसकी Age 18 साल से कम नहीं है

Disclaimer: Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप SSY स्कीम बनाने वाली अथॉरिटी से बात करें। SSY की जानकारी मौजूद नियमों के हिसाब से है, यदि इसमे किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है।

error: Content is protected !!