Pradhan Mantri Ujjwala Yojana kya hai? हिंदी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana kya hai? Hindi mein puri Jankari

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana kya hai: गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत सरकार घरेलू रसोई गैस (LPG Gas) का कनेक्शन देती है। इस Yojana की शुरुआत केंद्रीय सरकार द्वारा 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की गयी थी। PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे और कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त घरेलू LPG रसोई गैस (free gas connection) का कनेक्शन मिलेंगे। केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) चलाई जा रही है। ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है। इससे निकलने वाले धुएं का असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाके को स्‍वच्‍छ रखने के साथ साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है (Main objective of Prime Minister Ujjwala plan)

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना और महिलाओं के स्वास्थ्य कि सुरक्षा करना है। यह उद्देश्य “Free LPG Gas Connection” वितरित करके पूरा किया जा सकता है। वर्तमान में जीवाश्म ईधनो का उपयोग कम से कम कर के ही प्रदुषण को कम किया जा सकता है। इस yojna का प्रमुख लक्ष्य शुद्ध ईंधन के उपयोग को बढाकर प्रदुषण में कमी लाना है। अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के जलने से जो बीमारियाँ होती हैं, इन्हे उज्ज्वला योजना के द्वारा कम किया जा सकता है। गरीब परिवारों को मुफ्त घरेलू रसोई गैस (LPG गैस) का कनेक्शन मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल ने 8,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।

See also  Pradhan Mantri Mudra Yojana क्या है? हिंदी में पूरी जानकरी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for PMUY 2019)

BPL परिवार की कोई भी महिला PMUY के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदन करना बहुत ही आसान है, उम्मीदवार को PMUY KYC Application Forum भरकर अपने नजदीकी LPG वितरण केंद्र में जमा कराना होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का KYC application form online डाउनलोड कर सकते है। आवेदन पत्र LPG वितरण केंद्र पर मुफ्त में भी दिया जाता है। आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी भरना आवश्यक है जैसे कि नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, जन धन / बैंक खाता संख्या इत्यादि। आवेदन करते समय आपको यह बताना भी जरुरी होगा कि आप को 14.2KG और 5KG में से कौनसा Gas Cylinder लेना हैं ।

How to Download Ujjwala Yojana From?

Pradhan Mantri Ujjwala Yojna का आप Hindi/English में Download कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस लिंक https://www.pmujjwalayojana.com/download.html पर Click करना होगा।

उज्ज्वला योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची (Required documents for Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवश्यक documents की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ ही जमा करवानी होगी। जरूरी दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:

  • पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत BPL Card
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • Photo ID Proof जैसे की आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल
  • राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, LIC पालिसी
  • BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट

ऊपर दिए गए सभी इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। पूर्ण जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी LPG Distribution Center से भी संपर्क कर सकते है।

See also  Difference Between NEFT, RTGS, IMPS & UPI
Required Documents For Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
Required Documents For Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Prime Minister Ujjwala Scheme)

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए BPL राशन कार्ड होना आवश्यक है। जो आवेदक इस Eligibility List में नहीं पाये गए उन्हें गैस कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
उज्जवला योजना सभी के लिए नहीं है, इसके लिए आपका नाम 2011 के जनसँख्या के डेटाबेस BPL List में होना आवश्यक है। आप नाम पता करने के लिए नज़दीकी एलपीजी वितरण केंद्र से संपर्क करे। आप निचे दिए हुए Link पर Click करके अपना नाम इस लिस्ट में से खोजे

उज्जवला योजना BPL List: http://164.100.129.6/netnrega/secc_list.aspx

PMUY के लिए अन्य जरूरी बातें (Important things to know about PMUY)

Important things to know about PMUY

  • योजना के पात्र है या नहीं यह जानने के लिए आवेदक द्वारा दी गयी उसकी सभी जानकारी को SECC–2011 डेटा के साथ मिलाया जाएगा। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
  • एक नया रसोई गैस कनेक्शन (निर्धारित प्रारूप में) के लिए बीपीएल परिवार की एक महिला ही निकटतम एलपीजी वितरक के लिए आवदेन कर सकती है।
  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए पुरुष आवेदन नहीं कर सकते है।
  • आवेदन करने वाले के घर में किसी के भी नाम से कोई भी LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले के पास BPL प्रमाण पत्र अथवा BPL राशन कार्ड का होना जरुरी है।
  • आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी ठीक से भरी होनी चाहिए।
  • महिला का एक बचत खाता किसी राष्‍ट्रीय बैंक में होना जरुरी है।

राज्य सरकार और केंद्र शाषित प्रदेशों की मदद से योजना के लिए पात्र BPL परिवारों की सूची तैयार की गई है। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी ग्रामीण आवेदकों की जानकारी को तेल व्यापार कम्पनियां SECC-2011 के डेटाबेस के साथ मैच करके निर्णय लेगी। कनेक्शन आवेदन पर कार्रवाई के बाद लाभार्थियों को तेल विपणन कम्पनियां (ओएमसी) गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी।

वह लोग जो उज्जवला योजना का लाभ नहीं उठा सकते

सभी महिलाओ के लिए उज्जवला योजना नहीं है, यदि निचे दी हुई लिस्ट आनुसार इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता:

  • जिनके पास 2 वीलर हो
  • 3 वील व 4 वील वाले कृषि उपकरण
  • मानक सीमा के 50 हजार और इससे अधिक के किसान क्रेडिट कार्ड
  • सरकारी सेवा करने वाले किसी सदस्य के परिवार
  • 10 हजार महीना से अधिक आय वाले पंजीकृत गैर-कृषि उद्योग वाले परिवार
  • तीन अथवा अधिक कमरे का पक्का मकान, रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन वाले परिवार
  • 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक भूमि सवामी वाले
See also  BHIM App Kya hai? Puri Jankari - What is BHIM App in Hindi

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लोगों को क्या लाभ मिलेंगे? Benefits of PMUY?

PMUY के तहत केंद्र सरकार का कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को Free LPG Gas Connection उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है।

  • अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार
  • शुद्ध ईंधन के प्रयोग से वातावरण में कम प्रदूषण होगा
  • खाने पर धुएं के असर से स्‍वास्‍थ्‍य समस्या से छुटकारा
  • छोटे बच्‍चों की मृत्‍यु में कमी

सभी BPL परिवारों को PMUY में 1,600 रुपये की सहायता मिलेगी

भारत सरकार वित्तीय सहायता योजना के तहत हर योग्य बीपीएल परिवार को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। यह रकम PMUY के तहत LPG गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए होगी। इसके साथ ही किस्‍त (EMI) की सुविधा भी दी जा सकती है ताकि चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को अदा कर सके।

PMUY Toll free Number and Website

अधिक जानकारी के लिए आप 1800-266-6696 Toll Free Number पर Call कर सकते है
आप और जानकारी के लिए official website http://www.pmujjwalayojana.com/ पर भी visit कर सकते है
साथ ही पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वेबसाइट http://www.petroleum.nic.in/s पर भी जा सकते हैं।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana kya hai पर लिखा गया ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताये। हमने इस हिंदी Article में PMUY से जुड़ी पूरी जानकारी शामिल की है।

error: Content is protected !!