शकी पार्टनर के गुस्से और झगड़े को कैसे हैंडल करे? अपनाये यह तरीके

Shaki partner ke gusse aur jhagde ko kaise handle kare

Shaki partner: यदि आप अपने किसी रिश्ते में बंधन महसूस करते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। एक Partner का अपने दूसरे पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा शक करना Relationship को कमजोर बनाता है। यदि आपका Partner भी आपको अपने अनुसार जिंदगी व्यतीत करने के लिए मजबूर करता है, जैसे कि आप जहाँ−कहीं भी जाए उसे बता कर जाए, जिससे भी आप मिल रहे हैं उसके बारे में अपने पार्टनर को पूरी जानकारी दें, इसके अलावा किसी दूसरे से बात ना करें इसका मतलब है कि आपका पार्टनर आप के Relationship पर हावी हो रहा है। ऐसे रिश्ते कई बार प्यार होने के बावजूद भी लंबे समय तक नहीं टिक पाते, इसका कारण यह है कि प्यार में किसी एक पार्टनर का “Dominating nature behave” रिश्ते को खराब कर सकता है।

रिश्ता चाहे कोई भी हो सभी रिश्तों में personal space और Freedom होना बहुत जरूरी है। पर्सनल स्पेस और Freedom हर हाल में सभी इंसानों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। यदि आपका पार्टनर भी आप पर अपनी तरह से जिंदगी जीने का दबाव बना रहा है और आपको पर्सनल स्पेस ना देते हुए आपकी जिंदगी को अपने तौर से हैंडल करना चाहता है तो आप अपने Relationship को किस तरह से संभाल सकते हैं, इसी बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

आप अपने पार्टनर को अपनी बात समझाए

आजकल के कपल्स में जरूरत से ज्यादा शक करने की कुछ आदतें पाई जाती है, जैसे कि यदि किसी का Partner फोन पर काफी समय से बात कर रहा है तो दूसरा पार्टनर उस पर शक करने लगता है कि इसके कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है। वहीं अगर पार्टनर ऑनलाइन हो या किसी से चैटिंग कर रहा हो तो भी दूसरा पार्टनर उस पर शक करता है। इसी प्रकार यदि वह घर से बाहर अकेला जा रहा है तो उसकी वफादारी पर शक किया जाता है, कि वह जरूर किसी से बाहर मिलने जा रहा है या देर रात घर आने पर भी कई सवाल उठाए जाते हैं। अगर आप भी इसी तरह की परेशानी से गुजर रहे हैं, तो इस बात को हैंडल करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। परंतु कई बार एक Partner शक के कारण अपने दूसरे पार्टनर को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगता है। हर समय नजर रख Inquiry करने लगता है। नजर रखकर Enquiry करना गलत व्यवहार है। यदि आपका पार्टनर चाहता है कि आप जो कुछ भी करें उसे बता कर उसी के अनुसार करें तो आपको अपने पार्टनर को समझाने की बहुत ज्यादा जरूरत है। सबसे पहले आप अपने Partner को अपने विश्वास में लें और उसे अपने नजरिए से समझाएं और उसके शक को दूर करने की कोशिश करें।

Shaki Partner

पार्टनर को रिश्ते में पर्सनल स्पेस के बारे में समझाएं

यदि आपको अपना रिश्ता बोझ जैसा महसूस हो रहा है। आपके Partner द्वारा आप के साथ किया जाने वाला व्यवहार आपको घुटन जैसा प्रतीत होने लगा है, तो आप इस बारे में अपने Partner से साफ-साफ बात करें। उससे अपने पर्सनल स्पेस की मांग करे। हर इंसान का अपना अपना अलग अलग अस्तित्व होता है। वह अपनी अलग-अलग जिंदगी जीना चाहता हैं। दोनों ही इंसानों को अपने अलग-अलग पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है। किसी भी एक इंसान को दूसरे इंसान पर हावी होना या उसे अपनी मर्जी से जिंदगी जीने के लिए मजबूर करना Normal बात नहीं है। आप अपने पार्टनर से कहे कि आपको आपके Lifestyle के साथ ही अपनाएं। आपकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई चीजों में बदलाव करने की कोशिश ना करें। आपकी जिंदगी को Control करने की कोशिश ना करे।

काउंसलर की मदद ले

अकसर शादीशुदा जिंदगी में भी देखा गया है कि एक Partner Shaki nature का होता है। पति पत्नी में से कोई भी एक घर पर इतना हावी होता है कि वह सारे फैसले अपने हक़ में लेना चाहता है। हमें उस इंसान के अनुसार ही जिंदगी जीनी पड़ती है जो घर के फैसले ले रहा है। शादीशुदा जिंदगी में यदि पार्टनर “dominating nature” वाला मिलता है तो इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल बात ये होती है की इस रिश्ते को आप अपनी चॉइस से तोड़ भी नहीं सकते। क्योंकि शादीशुदा जिंदगी सिर्फ पति-पत्नी से ही नहीं जुड़ी होती बल्कि यह दो परिवारों से जुडी होती है। ऐसे में यदि आपका पार्टनर शकी nature वाला है तो आप काउंसलर की मदद लेकर अपनी परेशानियों को दूर कर सकते है। काउंसलर की हेल्प से आप आपने पार्टनर को समझाने की कोशिश कर सकते हैं।

Shak ka ilaj

क्या करें यदि बात हद से ज्यादा बढ़ जाए

यदि आपका पार्टनर अपने शक और dominating nature की वजह से आपके सामने मुश्किलें उत्पन्न कर रहा है। आपको यदि किसी भी प्रकार का मानसिक और शारीरिक कष्ट हो रहा है, तो आप इस नुकसान को ना सहे। ऐसे हालात में उस Relationship को तोड़ देना ही बेहतर होगा। यदि आपका पति Counselor की मदद द्वारा यह आपके समझाने के बावजूद भी आपको पर्सनल स्पेस नहीं दे रहा और आपके नजरिए को समझना नहीं चाहता तो आप अपने मां-बाप या अपने करीबी रिश्तेदारों की मदद से उसे समझाने की कोशिश कर सकते है। अगर बात शादीशुदा रिश्ते की है तो आप किसी भी प्रकार का शारीरिक कष्ट ना सहे। इसके लिए आप पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।

आपको हमारा ये पोस्ट “Shaki partner ke gusse aur jhagde ko kaise handle kare?” कैसा लगा हमें जरुर बताये।

error: Content is protected !!