QR Code Kya Hai? Kaise Banaye Puri Jankari. What is QR Code in Hindi

QR Code Kya Hai?

QR Code Kya Hai?: छोटे square shape box जिसमें कुछ अजीब सा Pattern बना होता है। ऐसी image को देखकर आपके मन में में जरूर एक सवाल आया होगा कि आखिर यह क्या है? इसका इस्तेमाल Advertisement, Billboard या Product के ऊपर आपने इसे जरूर देखा होगा, लेकिन शायद ही इसे आपने स्कैन किया होगा. इस Code के पीछे कुछ URL embedded होता है, जिसे स्मार्टफोन द्वारा ही scan किया जा सकता है. Paytm, BHIM या MobiKwik जैसे Mobile Wallet से Payment करते समय QR Code Use किया जाता है. Quick Response Code द्वारा बहुत ही Secure Transaction की जा सकती है. QR code देखने में एक छोटे स्क्वेयर के रूप में होता है जो कि ब्लैक एंड वाइट कलर का होता है. QR code को किसी भी प्रोडक्ट मैगजीन या न्यूज़पेपर पर देखा जा सकता है. इसका इस्तेमाल कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खोलने के लिए भी किया जाता है. आपने भी कहीं ना कहीं QR कोड को जरूर देखा होगा, परंतु आपके पास इसके बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं होगी. आज हम आपको QR CODE के बारे में अच्छी तरह से समझाइए.

QR Code Kya Hai? (What is QR Code in Hindi?)

QR code की Full form Quick Response होती है। इसे Data Storage Code को Quick Read करने के लिए बनाया गया है। इसलिए इसे “QR (Quick Response) code” कहा जाता है। QR code को केवल मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है। QR code को पुराने Bar Code के वर्जन को अपग्रेड करके बनाया गया है। QR code को Smartphone या फिर dedicated QR code readers से ही पढ़ा जाता सकता है। सभी स्मार्ट फोन में QR code को पढ़ने की facility पहले से ही उपलब्ध होती है। यदि यह facility आपके फोन में उपलब्ध ना हो तो आप QR code readers app install कर सकते हैं।

QR code को 2D Storage capacity भी कहते हैं

QR code की two-dimensional Storage capacity होती हैं। इसमें 3 large square और बहुत सारे छोटे-छोटे square होते हैं, जिसे मिलाकर यह पूरा होता है। इसलिए इसे Online payment और Money Transfer service के लिए सबसे ज्यादा Safe माना जाता है। इस dimensional Storage capacity को केवल QR code Reader या स्मार्टफोन से ही Read किया जा सकता है। खास तरह की संकेतिक शब्दो को बदलने के लिए QR code का प्रयोग किया जाता है। QR code को दूसरी लिपियों या भाषाओं की तरह एक भाषा भी माना जा सकता है। जिसे मशीन अपने image sensor यानी कि Camera द्वारा पढ़ कर समझ सकती है। QR code को website, phone number, Email, text और अन्य से सीधा link किया जा सकता है। किसी Product के QR code को स्कैन कर सीधा उसकी Website पर जा सकते है, जहां पर उस प्रोडक्ट के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। सामन्यतः QR code कि साइज जितनी बड़ी होगी उतनी आसानी से यह स्‍कैन होगा। हालांकि, अब लगभग सभी क्यूआर कोड रिडर छोटी इमेज को भी स्‍कैन कर सकते है। क्यूआर कोड कि साइज आप कितनी भी रख सकते है, लेकिन उसकी क्‍वालिटी अच्‍छी होनी चाहिए।

See also  WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? (How to make money with WhatsApp?)

यदि आप QR code का यूज करके देखना चाहे तो हम सभी के पास Aadhaar Card होता है, उस पर भी एक QR code लिखा होता है। आप आधार कार्ड के QR code को अपने मोबाइल से स्कैन करेंगे तो मोबाइल में जिसका आधार कार्ड है उसके बारे में पूरी जानकारी आ जाएगी।

QR code: Bar Code का अपडेट वर्जन है

QR code, बार कोड की अगली पीढ़ी है। Bar Code का प्रयोग पहले shopping mall, grocery store, product pricing आदि के लिए किया जाता था पर इसकी limitations थी।

1. One-dimensional Storage capacity: बार कोड का एक डाइमेंशनल होता था। One-dimensional Storage capacity में केवल 30 नंबर ही स्टोर हो पाते हैं। इसमें डाटा को एक खास angle में स्टोर किया जाता था और यदि scanner सही angle से बार code स्कैन नहीं करता था, तो Scanning नहीं हो पाती थी।

2. Storage capacity: Bar Code में storage capacity केवल Alphanumeric Character Encoding Store कर सकते हैं। बार कोड को मैनुअली नंबर से या सिंपल बार code scanner की मदद से पढ़ा जा सकता है।

3. Size : बार कोड Black & white खड़ी लाइनों से मिलकर बना होता है। Tracker ज्यादा होने के कारण बार कोड लंबा हो जाता था। जिस कारण छोटे प्रोडक्ट पर बार कोड प्रिंटिंग करना में बहुत कठिनाई आती थी।

4. Weak: बार कोड बहुत ही कमजोर होता था। यह एक वक्त के बाद Expire हो जाता था। किसी भी प्रकार की स्क्रैच आने पर यह काम करना बंद कर देता था।

5. Encoding: Bar Code से केवल Alphanumeric Character Encoding किए जा सकते हैं।

QR code ने खत्म कर दी Bar Code की limitations

Bar Code कि इस तरह की limitations और कठिनाइयों को कम करने के लिए 2D बार कोड डेवलपमेंट पर काम शुरू हुआ। 1994 में 2D बार कोड डेवलप किया गया। अब QR code का इस्तेमाल लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है। खासकर इसका इस्तेमाल online payment for finance sector में बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ गया है।

Benefits of QR Code (QR code के फायदे)

1. Storage capacity: QR code में 7019 बिना space numeric character स्टोर कर सकते हैं। इसी के साथ इसमें 2953 alphanumeric character स्पेस और विराम चिन्ह के साथ स्टोर कर सकते हैं।

See also  Mobile Radiation क्या होता है? What is Mobile Radiation?

2. Small size: बार कोड की तुलना में QR code एक ही Data के लिए बहुत कम जगह लेता है।

3. Orientation: QR code को 360 Degree किसी भी Angle से स्कैन किया जा सकता है।

4. Encoding: QR code से numeric और alphanumeric दोनों character Encode कर सकता है।

5. Error correction: यदि QR code पर किसी तरह का स्क्रेच आ जाता है, तो भी यह 30% स्केचिंग या खराब होने के बावजूद भी काम कर सकता है।

Types Of QR code (QR code कई form में मिल सकता है)

QR code के कई प्रकार (Types) और Size मार्केट में उपलब्ध हैं। यह URL से लेकर Visiting Cards और SMS के रूप में भी उपलब्ध है।

1. URL: URL code को स्कैन करके आप सीधा वेबसाइट के Address पर जा सकते हैं।

2. Business and visiting card: आप अपनी Shop Detail जैसे कि adders, website, phone number, Email, आदि अपने Business and visiting card में save कर सकते हैं। इसे अपने स्मार्टफोन से स्कैन कर अपने फोन में save कर सकते हैं।

3. SMS: इसमें Content और SMS के प्राप्तकर्ता का फोन नंबर Save होता है। स्कैनिंग के बाद, SMS Message जिसे भेजना है उसका नंबर और Content Automatically आ जाते है, आपको केवल इस बात की पुष्टि कर उसे भेजना होता है।

4. Geo Location: इस QR Code में किसी Location का Latitude और longitude Save होता है। इसे स्‍कैन करने पर आप अपने स्‍मार्टफोन के Map में सीधे इस लोकेशन को देख सकते है।

5. Get A Coupon: इस Coupon QR Code को स्कैन करने पर, मोबाइल में कूपन Landing पेज पर आपको Redirect किया जाएगा।

6. Social Network: Social Networking के लिए भी क्यूआर कोड को इस्‍तेमाल किया जाता है। जैसे Facebook Page के क्यूआर कोड को स्‍कैन करने के बाद आप सीधे फेसबुक पेज पर जाते है।

7. Download Mobile Application: इस क्यूआर कोड को स्‍कैन करने के बाद आप सीधे App Download के Address पर जाते है।

Format Of QR Code:

QR Code को बनाने के बाद, आप इसे इन File Format में डाउनलोड कर सकते है – PNG, JPEG, PDF, HTML और SVG.

How to scan QR code? (QR code को कैसे स्कैन करें?)

आजकल हर किसी के पास स्‍मार्टफोन उपलब्ध है। स्मार्ट फोन में QR code को read करने की फैसिलिटी पहले से ही उपलब्ध होती है। यदि आपके मोबाइल फोन में यह सेवा उपलब्ध नहीं है, तो आप app store से QR code Reader Download जैसेकि Barcode Scanner, QR Scanner आदि कई App Install कर सकते हैं। आप जब भी अपने स्मार्टफोन से QR code को रीड करेंगे तो अपने आप ही उससे related वेबसाइट या आइटम का Link Open हो जाएगा।

क्या होगा जब QR code को स्कैन करेंगे?

स्मार्टफोन से QR code को स्कैन करते ही स्टोर कंटेंट का तुरंत एक्सेस मिल जाता है। जिसके साथ ही स्टोर का लिंक ओपन हो जाता है, यदि यह बिजनेस कार्ड है तो इसमें स्टोर Information Contact List में Add हो जाएगी।

See also  BHIM App Kya hai? Puri Jankari - What is BHIM App in Hindi

How to Generate QR Code?

आप भी अपना QR Code बना सकते हैं। यदि आप भी QR code का इस्तेमाल करना चाहते हैं और उसे बनाना चाहते हैं, तो यह फैसिलिटी उपलब्ध है। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है, जहां पर आप फ्री में QR code बना सकते हैं। जिनमें से कुछ सबसे अच्छे QR Code Generator निम्‍न है:

  • www.forqrcode.com
  • www.free-qr-code.net
  • www.goqr.me
  • www.qrstuff.com
  • www.the-qrcode-generator.com
  • www.visualead.com/qr-code-generator
  • www.qr-code-generator.com

ये प्रमुख वेब साइट्स है जिन पर आप Free QR code बना सकते हैं। इन ऑनलाइन वेब साइट पर आप एक Simple QR Code बना सकते है। या फिर कुछ वेबसाइट मे आप Customize Logo के साथ क्यूआर कोड बना सकते है। लेकिन फ्री में यह QR code Scan के समय Ads भी दिखते है।

QR code usage? (QR code के उपयोग?)

  • QR code द्वारा आप Whatsapp को अपने कंप्यूटर पर open कर सकते हैं।
  • QR code का प्रयोग WiFi use करने के लिए भी किया जा सकता है। आप अपने फ्रेंड को पासवर्ड बताने की जगह बार कोड से डायरेक्ट कनेक्ट करवा सकते हैं।
  • यदि आप की कोई shop है, तो आप QR code द्वारा आपने ग्राहक से पेमेंट का लेन देन कर सकते हैं।
  • Mobile app जैसे कि Paytm, MobiKwik आदि इसमें QR code द्वारा पैसों का लेनदेन बहुत तेजी से हो रहा है।
  • यदि आपके फेसबुक पेज का लिंक आपके पास है, तो आप बारकोड को स्कैन कर आपने फेसबुक पेज पर पहुंच सकते हैं।
  • विजिटिंग कार्ड में अपना एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आईडी, safe information डाल सकते है।
  • QR code का यूज आप अपनी वेबसाइट के लिए भी कर सकते हैं।

Disadvantages of QR code. (QR code के नुकसान)

QR code के फायदे तो आपको पता ही चल गए होंगे। QR code के कुछ नुकसान भी है, जैसे कि अगर किसी हैकर को आपके मोबाइल को हैक करना चाहे तो वह कोई भी हैकिंग code बना कर आप से स्कैन करवा सकता है। क्योंकि उसके QR code को स्कैन करने से आपके मोबाइल में वायरस आ जाएगा, जिससे वह आपके मोबाइल को हैक कर सकता है, और आपके मोबाइल की पूरी जानकारी और पूरा डाटा चुरा सकता है.

QR code kya hai? (What is QR Code in Hindi?)” के बारे में ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी. आशा करते हैं आपको QR Code Related पूरी Information मिल गई होगी. आपको हमारी Website Infog.in पर पोस्ट किये गए आर्टिकल कैसे लगते हैं हमें कमेंट करके जरुर बताये.

error: Content is protected !!