आधार कार्ड क्या है और कैसे बनाये पूरी जानकारी (What is Aadhaar card and how to make it)

Aadhaar card kya hai, Kaise banaye

आपके जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड का होना भी बहुत अनिवार्य है, क्योंकि “Aadhaar Card” हर भारतीय की Biometric पहचान है। भारतीय सरकार इसे पहचान पत्र के रूप में भी अनिवार्य कर दिया है. आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और बैंक खाते से लिंक करना अब अनिवार्य हो गया है। स्कूलों में बच्चों के दाखिले के दौरान भी Aadhaar Card मांगा जा रहा है। आधार कार्ड ना होने की स्थिति में स्कूल एक निश्चित समय के अंदर आधार कार्ड बनाने के लिए कह रही हैं। ऐसे में आपको आधार कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है।
छोटे बच्चों का ड्राइविंग लाइसेंस और Voter ID नहीं होता तो ऐसे में यदि आधार कार्ड बनवा लिया जाए तो यह उनके पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। नाबालिक बच्चों के Bank Account खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है। सरकारी हो या निजी संस्था आधार कार्ड को मानने से कोई भी इनकार नहीं कर सकता।

आधार कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप इसे किसी भी Enrollment Center में जाकर कुछ जरूरी दस्तावेज दिखाकर बनवा सकते हैं। जरूरी दस्तावेजों में से 3 तरह के दस्तावेज देना बहुत जरूरी है। जिनमें से एक आप का पहचान पत्र होगा, दूसरे में आपका Address Prof होना बहुत जरूरी है, और तीसरे पहचान पत्र में आपको अपनी जन्म तारीख का प्रूफ देना होगा। इन तीन पहचान पत्रों के दस्तावेजों को ले जाकर आप Aadhaar Card बनवा सकते हैं। आप इन तीनों दस्तावेजों के Proof के लिए आप जिन दस्तावेजों का यूज कर सकते हैं, उनकी पूरी लिस्ट आपको “Aadhaar Unique Identification Authority of India (UIDAI)” ने दी है। इस पूरी लिस्ट को देखने के लिए आप https://uidai.gov.in/ पर जाकर दस्तावेज की पूरी लिस्ट देख सकते हैं, और इन दस्तावेज में से आपके पास जो दस्तावेज है, वह आप ले जाकर दिखा सकते हैं। आपको सिर्फ यह ध्यान रखना होगा कि जो दस्तावेज आप लेकर जा रहे हैं, उन दस्तावेज में आप का पहचान पत्र, जन्म की तारीख और Address Proof की शर्त पूरी हो रही हो।
अगर आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं है तो आप आधार केंद्र पर उपलब्ध introducer की मदद ले सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप Aadhaar Card रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क भी कर सकते हैं।

See also  Aadhaar Card Loan Kaise Le? आधार कार्ड पर लोन कैसे लें? पूरी जानकारी

आधार कार्ड फॉर्म कहां से लें (How to Apply for Aadhaar Card Online Offline)

Form प्राप्त करने के लिए आप “आधार कार्ड केंद्र” में जाकर भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, या फिर आप इस फॉर्म को Online Download भी कर सकते हैं। यह फॉर्म Online आपको आपकी स्थानीय भाषा में बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त हो जाता है। इस फॉर्म के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं पड़ती यदि आपका नजदीकी आधार केंद्र ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सेवा उपलब्ध करता है तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन भर कर भी submit कर सकते हैं।
हो सके तो आप online Download कर फॉर्म को पहले से ही भर ले, ताकि जब भी आप आधार कार्ड बनवाने जाए तो वहां पर आपका समय बच सके और आप पहले से ही तैयार रहें। जिसके लिए आपको “Appointment for Aadhaar Enrollment form” भरना है, और अपनी मर्जी के अनुसार समय और तारीख लेकर अपना time बचा सकते हैं। यदि आपका नजदीकी आधार केंद्र online appointment की सेवा उपलब्ध नहीं करवाता है, तो आप Aadhaar Card Form का प्रिंट निकलवा कर इस फॉर्म को भर सकते हैं, और जरुरी दस्तावेजो के साथ नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर जा सकते हैं।

Aadhaar card को mobile number और bank account से Link करवाना

यदि आप अपना आधार नंबर को मोबाइल नंबर या बैंक खाते से लिंक करवाने जा रहे हैं, तो आपको किसी भी प्रकार की अन्य दस्तावेज देने की कोई भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप पहले ही पूरी जानकारी आधार Authority of India UIDAI के पास दे चुके हैं।

See also  2019 Indian Calendar for All Festival Dates & Indian Holidays

Aadhaar Card के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट (Online Appointments for Aadhaar Card)

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको शारीरिक रूप से ही अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर जाना जरूरी रहता हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के साथ या फिर Appointment के बिना भी अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं।
Aadhaar Card को आप ऑनलाइन नहीं बनवा सकते परंतु आप इसके लिए Online Appointment ले सकते हैं। जिसमें आपको तारीख और समय मिल जाता है। Online Appointment लेने के बाद आप जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर के Appointment की तारीख और समय पर आधार केंद्र में पहुंच जाएं, परंतु यदि आप का इलाका ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, तो यह Online Appointment सुविधा आपको नहीं मिल सकती हैं। यह सुविधा कुछ चुनिंदा आधार कार्ड केंद्र में ही उपलब्ध है।

आधार कार्ड कैसे बनाएं (How to make a Aadhaar card)

आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भारत के निवासियों के लिए स्वैच्छिक और मुफ्त है। आप आधार कार्ड का आवेदन भारत में किसी भी स्थान पर कहीं भी कर सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको शारीरिक रूप से आपके किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी पहले से ही ले लेनी चाहिए।

आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया (Process of making Aadhaar card)

आधार कार्ड केंद्र पर स्कैनिंग द्वारा आपके ‎Fingerprint, iris scan किए जाते हैं और आप की Photo ली जाती है। आपको जो भी आवश्यक सुधार या जांच करनी हो वह आप Aadhaar Card बनाने के दौरान आधार केंद्र पर ही कर ले, यदि जांच प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की कोई भी खामियां पाई गई, तो आप का आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। आवेदन के दौरान आपको एक रसीद दी जाएगी जिस रस्सी द्वारा आपको आवेदन क्रमांक और अन्य जानकारियां मिलेंगी। यदि किसी वजह से आपका Aadhaar Card खो जाए तो, इस Enrollment ID के द्वारा आप डुप्लीकेट आधार कार्ड Online Download भी कर सकते हैं। विवरण केंद्रीय कार्यालय से सफल जांच होने के बाद आपको आधार कार्ड क्रमांक आपके Register Mobile पर SMS और आपके Register Email ID पर भेज दिया जाएगा, और आप के आधार कार्ड का Print जो होगा वह डाक द्वारा आपके दिए गए स्थानीय पते पर भेज दिया जाएगा।

See also  नई Car के साथ जरुरी सावधानियाँ. Tips on How to Maintain Your New Car.

error: Content is protected !!