Difference Between NEFT, RTGS, IMPS & UPI

Difference Between NEFT, RTGS, IMPS & UPI

आजकल UPI का बहुत चलन है लोग Online Transfer करने के लिए इन सुविधाओं का प्रयोग कर रहे हैं. पर आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं है और वह इस सुविधा का इस्तेमाल करने से डरते हैं. इस पोस्ट में हम आपको Online transaction कितने प्रकार के होते हैं और यह कैसे काम करते है इसके सभी बिषयों के बारे में जानेंगे.

Online transaction करने के 4 तरीके हैं

India में Online transaction और Payment करने के NEFT, RTGS IMPS और UPI ये 4 तरीके है. जिनकी सहायता से आप Online Secure Fund Transfer कर सकते हैं.

Online payment services
Online payment services

NEFT Payment Service

NEFT का Full form “National Electronic Funds Transfer” है. इसे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण कहा जाता है. इस सिस्टम की शुरूआत 2005 में RBI द्वारा की गई थी. इस सिस्टम की सहायता से हम एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Online Transfer कर सकते हैं. अगर आप भारत में ही किसी को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप इस सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं. NEFT ट्रांजैक्शन और NEFT मनी ट्रांसफर करने के लिए आपको जिस के अकाउंट में मनी ट्रांसफर करनी है, उसका Account Number, Account Holder Name, IFSC Code और Branch Name आदि की जानकारी आपके पास होना चाहिए.

See also  परफ्यूम खरीदने से पहले जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी - Perfume Buying Tips in Hindi

NEFT transaction करने का टाइम

यह transaction केवल Working Days में Working Time में ही किया जा सकता है. Holidays के दिन यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. Working Days में सुबह 8:00 से शाम के 7:00 बजे तक आप इस सुविधा का प्रयोग कर के Money ट्रांसफर कर सकते हैं. शनिवार को के दिन यह ट्रांजैक्शन करने का समय सुबह 8:00 से दोपहर के 1:00 बजे तक है.

NEFT transaction के द्वारा Money Transfer होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है. NEFT में मनी ट्रांसफर की Minimum और Maximum Amount की कोई Limit नहीं है. आप ₹1 से लेकर जितना चाहे अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज भी बहुत कम रखे गए हैं.

RTGS क्या है

RTGS transaction की सहायता से आप किसी को भी तुरंत मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. आरटीजीएस सिस्टम का full form “Real-time gross settlement” है और ये 2005 में बनाया गया था. आप 2,00,000 या 2,00,000 Lakh से ऊपर की रकम को तुरंत ट्रांसफर करने के लिए RTGS Money Transfer System का प्रयोग कर सकते हैं. RTGS के जरिए कम से कम ₹200000 की रकम ट्रांसफर की जा सकती है. इसमें भी NEFT की तरह अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है.

आरटीजीएस ट्रांजैक्शन करने का समय

आरटीजीएस ट्रांजैक्शन की Timing Monday से Friday 9:00 से 4:30 है. शनिवार को इसका समय 9:00 से 2:00 बजे तक है. यह ट्रांजैक्शन भी Holiday पर नहीं किया जा सकता है.

Payment Service.

IMPS का फुल फॉर्म है “Immediate Payment Service”. इस transaction की सहायता से तुरंत मनी ट्रांसफर किया जा सकता है, ये RTGS से थोड़ा fast होता है. आइएमपीएस को NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा 2010 में Real time money transfer के लिए बनाया गया था.

See also  SBI PO Kaise Bane? BANK Po Exam Pattern, Syllabus ki Puri Jankari

IMPS Transaction Limit and Timing

IMPS द्वारा मनी ट्रांसफर करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है. 24 घंटे में आप कभी भी इस सिस्टम का प्रयोग कर money transfer कर सकते हैं.
₹1 से ₹200000 तक Real time money transfer करने के लिए आप Immediate Payment Service का प्रयोग कर सकते हैं.

  • 10000 तक ₹2.50
  • 10000 से ₹100000 तक ₹5
  • 100001 से ऊपर की रकम के लिए ₹15

UPI Funds Transfer

यह Money Transfer Service एकदम नयी है. digital india campaign को बढ़ाने के लिए इस System की शुरुआत 2016 में NPCI द्वारा की गई थी. Cashless transaction को बढ़ाने के लिए UPI (Unified Payments Interface) बनाया गया था.

हम UPI की मदद से आसानी से bill Payment, DTH recharge, Mobile Recharge, Electricity Bill Payment और Mobile Recharge आदि आसानी कर सकते हैं. IMPS ट्रांसफर की तरह ही यूपीआई के द्वारा हम किसी भी बैंक अकाउंट में रियल टाइम मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सब से Easy और Secure Money Transfer और Payment Service है.

आजकल हर Payment Gateway और Wallet में यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन दिया जाता है. ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए Bhim UPI Payment App बहुत अधिक प्रयोग में लाया जाता है. Popular Bhim UPI App Google Pay, Phonepe पर PayTM इत्यादि हैं. यदि आप Internet Banking और Mobile Banking Use करते हैं, तो बैंक एप्लीकेशन द्वारा भीम यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन दिया जाता है.

UPI Payment Charges and Limit.

UPI Payment Service Free है. आप प्रतिदिन 10 बार यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यूपीआई ट्रांजैक्शन की Total Amount Limit ₹1,00,000 Lakh है.

See also  IFSC Code Kya hai? Kaise Pata Kare? What is IFSC Code in Hindi?

यह सभी transaction बहुत ही सुरक्षित है और RBI की देखरेख में होते हैं. हमने आपको इस पोस्ट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और मनी ट्रांसफर के सभी सिस्टम की पूरी और लेटेस्ट जानकारी देने की कोशिश की है. हमें उम्मीद है यह Information आपके बहुत काम आएगी और आपको इस विषय की पूरी जानकारी मिल पाएगी. अगर अभी भी आपके मन में कोई doubt या कोई सवाल है तो आप Contact us Page के माध्यम से हमसे इस विषय की और जानकारी ले सकते हैं.

error: Content is protected !!