IAS Kaise Bane? UPSC Exam ki Taiyari Kaise Kare – Puri Janakari

IAS Kaise Bane Hindi mein Puri Jankari

IAS Officer Kaise Bane: यदि आप सरकारी नौकरी पाना और साथ ही देश और समाज की सेवा करना चाहते है तो IAS आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। I.A.S जैसी सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। लेकिन बहुत से लोग आईएएस के बारे में जानकारी का आभाव होने के कारण सफलता हासिल नहीं कर पाते है। बहुत से ऐसे Students है जिन्हें IAS Eligibility (योग्यता), आई.ए.एस के लिए AGE LIMIT, आईएएस के कार्य और आईएएस का syllabus आदि के बारे में पता नहीं होता। जिस कारण वह UPSC Exam की तैयारी करने के लिए सही रणनीति नहीं बना पाते। तो आज हम आपको इसे पोस्ट में उन Students की समस्या को ध्यान में रखते हुए Civil Services की तैयारी कैसे करें के बारे में बताने जा रहे है।

IAS Officer या अन्य पदों को UPSC की परीक्षा देकर प्राप्त किया जा सकता है। UPSC की तैयारी करने के लिए एक साल का समय पर्याप्त माना जाता है, लेकिन यह विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और क्षमता पर निर्भर करता है की वह “UPSC की परीक्षा की तैयारी” के लिए कितना समय लेगा। कई विद्यार्थी 6 महीने में परीक्षा की तैयारी कर लेते हैं, वही कुछ विद्यार्थियों के लिए तीन साल भी काफी नहीं होते हैं। आई.ए.एस की परीक्षा में सफल न होते पर आप कभी भी अपना कॉन्फिडेंस ना खोये वरना आप इस परीक्षा को पास नही कर पाएँगे। इसलिए निराश होने की जगह हम सही रणनीति और IAS Coaching को अपना कर अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते है।

यदि आप के अंदर IAS बनने का जज्बा है तो आप अपनी सकारात्मक सोच से अपना लक्ष्य जरूर पा सकते है। बस आप आपनी मेहनत और लगन के साथ सही दिशा में आगे बढ़ते जाये। तो चलिए IAS बनने से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में हम आपको हिंदी में समझाते है।

IAS Kya Hai?

IAS का Full Form INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE होता है। आईएएस की हिंदी में फूल फार्म भारतीय प्रशासनिक सेवा होती है।

आई.ए.एस बनने के लिए हमको सबसे पहले UPSC की परीक्षा पास करनी होती है। UPSC की परीक्षा हमारे देश में सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC (Union Public Service Commission) भारत की केंद्रीय संस्था है। जिसे संघ लोक सेवा आयोग भी कहा जाता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा IAS, IPS, IFS, NDA, CDS जैसी लगभग 24 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सिविल सर्विस की परीक्षा में जो उम्मीदवार सबसे Top Rank हासिल करते है, उन उम्मीदवार को आईएएस अधिकारी बनाया जाता है।

See also  IBPS Kya Hai? IBPS PO and Clerk Exam की पूरी जानकारी

Full Form of IAS

IAS ki Tayari Kaise Kare

IAS Exam को प्रतिवर्ष UPSC द्वारा आयोजित किया है। आई.ए.एस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले हमको syllabus के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। सिलेबस के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आपको UPSC की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा। जहाँ पर आपको syllabus के साथ साथ IAS Exam Date, Application Form, Admin Card, Result आदि के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

Eligibility for IAS Exam 2020

आई.ए.एस के तैयारी के लिए क्या क्या Eligibility होनी चाहिए इसे बारे में निम्नलिखित पूरी जानकारी।

IAS ki Tayari ke Liye Qualification

IAS की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना आवश्यक है, अन्यथा आप I.A.S एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे। यदि आप स्नातक (ग्रेजुएट) के परिणाम का इंतजार कर रहे है या फिर अंतिम वर्ष में है, तब भी आप इस Exam के लिए आवेदन दे सकते है। यदि आप IAS Main Exam में पहुच गए है, तो भाग लेने से पहले आपको आवेदन पत्र के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की डिग्री देनी जरूरी होगी।

Age Limit For UPSC IAS Examination

IAS के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अधिकतम Age Limit हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गयी है। इसके अलावा कुछ विशेष वर्ग को इसमें छूट दी जाती है।

  • General Category – 32 वर्ष
  • SC/ST – 37 वर्ष (5 वर्ष की छूट)
  • OBC – 35 वर्ष (3 वर्ष की छूट)
  • EWS – 32 वर्ष (कोई छूट नहीं)
  • विकलांग – 42 वर्ष (10 वर्ष की छूट)
Age Limit For UPSC IAS Examination
आईएस बनने के लिए आयु सीमा

IAS Kaise Bane!

IAS बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित I.A.S की परीक्षा को पास करना होगा। यह परीक्षा 3 चरणों में होती है जिसके बारे में आपको नीचे बताया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते है उन्हें उनके रैंक के अनुसार IAS या अन्य अधिकारी बनाया जाता है।

Civil Services IAS Exam Stages

UPSC द्वारा आयोजित Civil Services IAS Exam की परीक्षा 3 चरण में होती है जो निम्न प्रकार है:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)
See also  IBPS Kya Hai? IBPS PO and Clerk Exam की पूरी जानकारी

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

Preliminary Examination IAS की 1st stage होती है, जिसे Clear करने के बाद ही उम्मीदवार Main Examination में शामिल हो सकते है। नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार वर्तमान में UPSC द्वारा आयोजित सिविल प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र 1st प्रश्न पत्र General Ability Test और 2nd प्रश्नपत्र Civil Services Aptitude Test (CSAT) होते है। यह Paper qualifying के रूप में होते है, ये दोनों प्रश्नपत्र 200–200 अंकों के होते है।

IAS Syllabus For Paper-1

1st पेपर में 2 घंटे का समय दिया जाता है इस पेपर में 200 मार्क्स के objective type प्रश्न पूछे जाते है। IAS Syllabus, Pattern और Subject निम्नलिखित है।

  • CURRENT AFFAIRS – राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्तमान घटनायें
  • GENERAL SCIENCE
  • HISTORY OF INDIA
  • ENVIRONMENT (पर्यावरण) – जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, पर्यावरण परिस्थितिकी
  • INDIAN POLITY & GOVERNANCE (भारतीय राजनीति और शासन) – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज आदि।
  • GEOGRAPHY (विश्व और भारतीय भूगोल) – अधिकारों के मुद्दे , भारत और दुनिया के आर्थिक व भौतिक भूगोल
  • SOCIAL DEVELOPMENT & ECONOMIC (सामाजिक विकास और आर्थिक) – सामाजिक क्षेत्र की पहल, सतत विकास, समावेश, जनसांख्यकी और गरीबी।

IAS Syllabus For Paper-2

2nd Paper के लिए भी 2 घंटे का समय दिया जाता है। इसमें 200 Marks के objective type प्रश्न पूछे जाते है।

  • PROBLEM SOLVING OR DECISION MAKING – समस्या को हल करना और निर्णय लेना
  • GENERAL MENTAL ABILITY – सामान्य मानसिक योग्यता
  • COMPREHENSION – समझ
  • DATA INTERPRETATION – डेटा व्याख्या
  • ANALYTICAL & LOGICAL REASONING – विश्लेषणात्मक क्षमता और तार्किक तर्क
  • INTERPERSONAL SKILLS INCLUDING COMMUNICATION SKILLS – संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल

IAS Main Exam (मुख्य परीक्षा)

Preliminary Exam उत्तीर्ण होने के पश्चात् उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के दूसरे चरण मुख्य परीक्षा में प्रवेश कर सकते है। IAS Main Exam preparation के लिए उम्मीदवारों को 2 से 3 महीने का समय दिया जाता है। मुख्य परीक्षा (Main Exam) में अलग-अलग शब्द सीमा वाले Descriptive question (वर्णात्मक प्रश्न) पूछे जाते है, जिसमें हमें अपने शब्दों में उत्तर लिखना होता है। सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा में सफल होने के लिए अच्छी writing skill की आवश्यकता होती है। IAS Exam में Subjects का सही चयन पर आपकी सफलता निर्धारित होती है। विषयों का चयन एक महत्त्वपूर्ण चरण होता है इसलिए आप सोच समझ कर Subjects चुनना चाहिए।

UPSC IAS Main Exam Pattern (मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र)

प्रश्नपत्र 1: निबंध – 200 Marks
प्रश्नपत्र 2: सामान्य अध्ययन 1 (संस्कृति और भारतीय विरासत, विश्व का इतिहास और भूगोल) – 250 Marks
प्रश्नपत्र 3: सामान्य अध्ययन 2 (संविधान, प्रशासन, राजनीति, सामाजिक न्याय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध) – 250 Marks
प्रश्नपत्र 4: सामान्य अध्ययन 3 (आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन) – 250 Marks
प्रश्नपत्र 5: सामान्य अध्ययन 4 (अभिवृत्ति, सत्यनिष्ठा) – 250 Marks
प्रश्नपत्र 6: वैकल्पिक विषय 1 – 250 Marks
प्रश्नपत्र 7: वैकल्पिक विषय 2 – 250 Marks

See also  SBI PO Kaise Bane? BANK Po Exam Pattern, Syllabus ki Puri Jankari

Sub Total
Written Test: 1750 Marks
Personality Test: 275 Marks
Grand Total: 2025 Marks

IAS Interview (साक्षात्कार)

Preliminary Exam और Main Exam पास करने के बाद उम्मीदवार का Interview लिया जाता है। साक्षात्कार, IAS एग्जाम या UPSC का अंतिम चरण होता है जिसमें पास होने पर आपकी नौकरी पक्की हो जाती है। IAS Interview Exam का कोई Pattern नही होता है ये किसी भी Subject से जुड़ा हो सकता है। आईएएस इंटरव्यू के सवाल different Level के होते है।

IAS Officer ki Salary

केंद्रीय अफसरों का वेतन 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने के बाद आईएएस की Salary 2.5 लाख रुपए महीने हो गई है

IAS Ke कार्य

संसद में बनने वाले कानूनों को अपने क्षेत्र या शहरों में लागू करवाना IAS के कार्य में शामिल है। आई.ए.एस आधिकारी नए कानून व नीतियाँ बनाने में भी अपना योगदान देते है।

NOTE: यदि आप “IAS Exam 2020” में आवेदन करना चाहते है तो आपको UPSC की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा। IAS एग्जाम की भर्ती के बारे में आप इस Website पर ताज़ा जानकारी पता कर सकते है। आप किसी भी Online Portal से इसके लिए आवेदन कर सकते है। IAS Exam की Fees ऑनलाइन आवेदन के लिए हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गयी है। IAS Exam 2019 में आवेदन की Last Date निकल चुकी है। किन्तु आप हार ना माने और next year के एग्जाम के लिए आभी से तैयारी में जुट जाये।

Conclusion: दोस्तों उम्मीद करते है की आपको आईएएस कैसे बना जाता है की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। IAS Banne ke Liye Konsi Yogyata aur Degree Chahiye, क्या Qualification होनी चाहिए इस बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। अब आपको IAS Officer बनने के लिए होने वाली “Civil Services Exam” की तैयारी करने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आएगी। सही रणनीति और लगन से तैयारी कर के हो सकता है आप First Attempt में ही IAS बन सकते हैं। आप हमारी यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी IAS Ke Liye Qualification in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

error: Content is protected !!