Fatty Liver के कारण और इलाज, Liver Disease & Treatment

Fatty Liver Disease and Treatment

लिवर शरीर का सबसे बड़ा अंग है. यह शरीर के प्रमुख अंग में से एक है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है. यह शरीर के दाहिने ने हिस्से में पेट में पाया जाता है. लीवर शरीर में metabolism को नियंत्रित करता है. यह पाचन और इससे संबंधित समस्त क्रियाओं को नियंत्रित करता है. लीवर में ही पित का निर्माण होता है. यह शरीर में रक्त की आपूर्ति का एक मुख्य आधार है. रक्त के थक्के बनाने वाले घटक का निर्माण भी लीवर में ही होता है. लाल रक्त कणिकाओ के निर्माण के लिए आयरन को एकान्तरित करके रखना भी लीवर की जिम्मेदारी है.

Liver” आहार से मिले आंतरिक गुलकोस को एकत्रित करके रखता है, और जैसे ही शरीर को ऊर्जा की जरूरत होती है वह उसे को ऊर्जा भेजता है. लीवर संक्रमण से लड़ने वाले और protien का निर्माण करने वाले से Amino acid का निर्माण भी इसका मुख्य कार्य है. लीवर Celastrol का निर्माण भी करता है, और वसा को शरीर में पहुंचाने वाले केमिकल का निर्माण भी करता है. लीवर metabolism द्वारा अपशिष्ट तरल पदार्थों को यूरिया में बदलने का कार्य भी करता है. Liver वही पुरानी रक्त कोशिकाओ को तोड़ता है. दवाइयों को “metabolism” के द्वारा उसमें पाए गए तत्वों को body में भेजने का कार्य भी लीवर करता है.

लीवर के रोगी बनने का कारण

शारीर को पोषक तत्व और ऊर्जा पहुंचाने का कार्य हमारा लीवर करता है. हम जो भी खाते हैं, वह लीवर से होकर पूरे शरीर में पहुंचता है. इसमें हम कुछ ऐसी चीजें भी खा लेते हैं, जो लीवर को हानि पहुंचाती है. कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो लीवर को पोषण देती है और कार्य क्षमता को बढ़ाती है.

See also  शादी के बाद क्यों बढ़ता है वजन और मोटापा, Weight Gain After Marriage

Liver से जुड़ी बीमारियों का मुख्य कारण शराब अधिक सेवन करना भी है. शराब liver को खराब करती है “Institute of liver and biliary science” ने शराब से लीवर पर होने वाले नुकसान के बारे में शोध भी किया है.

जो लोग विटामिन Supplement ज्यादा मात्रा में प्रयोग करते हैं. उन्हें भी लीवर की समस्या हो सकती है. खासतौर पर जो लोग ज्यादा मात्रा में विटामिन Suppliment का प्रयोग करते हैं, उनके लीवर को अधिक हानि पहुंचती है. इसकी बजाए प्राकृतिक रुप से लिए गए Vitamins ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं.

चीनी का ज्यादा मात्रा में लेना भी लीवर को हानि पहुंचाता है. Refinedefined sugar, high fructose और corn syrup का ज्यादा मात्रा में प्रयोग लीवर की बीमारियों को जन्म देता है. चीनी भी लीवर को Alcoholic के जैसा ही नुकसान पहुंचाती है.
मसालों का रोजाना ज्यादा मात्रा में प्रयोग पेट में जलन और शरीर गर्मी पैदा कर सकता है. इसका प्रयोग एक हद तक करने से यह शरीर को फायदा देता है. परंतु इसका प्रयोग सीमित मात्रा में ही हो तभी अच्छा होता है, नहीं तो यह शरीर को हानि पहुंचा सकता है. साथ ही यदि किसी को लीवर की समस्या हो तो वह मसालों का प्रयोग कम ही करें.

Fatty Liver और वजन अधिक होना

मोटापे का सीधा असर लीवर पर पड़ता है, यदि आप के liver पर आंतरिक वसा जमा हुई है, तो धीरे-धीरे लीवर की यह समस्या “Non alcoholic fatty liver disease” में बदल जाती है. जिस कारण लीवर में सूजन आ जाती है. धीरे धीरे लीवर की दीवारें मोटी और सख्त हो जाती है. इसे ही सिरोसिस कहा जाता है. इसके कारण आपकी पाचन शक्ति पर सीधा असर पड़ता है. Fatty लीवर के कारण व्यक्ति को पानी भी हजम नहीं होगा. “Fatty Liver” के कारण हार्टअटैक की संभावना बढ़ जाती है. 32 फीसदी भारतीयों में कुछ हद तक fatty लीवर की बीमारियां होने का अनुमान है. सिरोसिस जैसी घातक बीमारी होने की संभावना मोटे लोगों में अधिक होती है.
Olive Oil Fatty लीवर के लिए बहुत फायदेमंद है, यदि Fatty Liver वाला व्यक्ति ऑलिव ऑयल का प्रयोग करता है, तो वह इस समस्या से बच सकता है.

See also  Keto Bulletproof Coffee in Hindi. तेजी वजन घटाने के लिए पिऐं कीटो बुलेट कॉफी

इन सभी चीजो के इलावा कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है, कि डॉक्टर यह किसी अन्य हेल्थ वर्कर की गलती से आपका लीवर प्रभावित हो जाए. उदाहरण के तौर पर यदि किसी ऐसे इंजेक्शन जिसे पहले भी प्रयोग कर लिया गया हो, वह उस व्यक्ति को प्रभावित कर सकता. ऐसा ही ऐसी दवाएं जोकि गैर कानूनी हो का प्रयोग में ली जा रही हो. वह भी liver को नुकसान पहुंचाती है. ऐसी स्थिति में लीवर अपने आप ही काम करना बंद कर देता है, तो लीवर ट्रांसप्लांट किया जाता है.

Liver fail होना किसे कहते हैं

जब लीवर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है, और ठीक से काम करने की स्थिति में नहीं रहता तो उसे “liver failer” कहते हैं. यह एक जानलेवा स्थिति है. Liver 48 घंटे में भी fail हो सकता है. इससे Acute liver failure कहां जाता है.

Liver failure के कारण

हेपेटाइटिस बी और सी, लंबे समय तक शराब पीना है. Hemochromatosis कुपोषण से उपजी बीमारियां liver failure के कारण है.

Acute liver failure के कारण

कुछ ऐसी दवाइयां होती है, जिनसे लीवर को बहुत तेजी से नुकसान पहुचता है. यह दवाइयां acetaminophen का overdose दवाइयों का reaction, इसके साथ ही जहरीले मशरुम खाने से भी Liver Fail सकता है.

Liver Fail के लक्षण

मितली (उलटी) आना, भूख ना लगना, बहुत जल्दी थक जाना, डायरियां होना, दूसरे चरण के लक्षण है. पीलिया, ब्लीडिंग, मानसिक असंतुलन, नींद ना आना, कोमा, पेट फूलना आदि.

लीवर प्रत्यारोपण (Liver transplant)

एक व्यक्ति के लीवर को किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में आसानी से प्रत्यारोपण किया जा सकता है. जिसे यह प्रत्यारोपण किया जाता है, यदि उसके शरीर में यह fit नहीं बैठता, तब भी कोई समस्या नहीं आती. यह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में स्वय आ जाता है.

See also  What is PCOS in Hindi? - PCOD kya hai? पूरी जानकारी और घरेलु उपाय

Liver Donation दो तरह से होता है.

  • 1. पहला ऐसा व्यक्ति जिसका हाल ही में निधन हुआ हो, उसका लीवर दुसरे व्यक्ति में प्रतिरोपित किया जा सकता है.
  • 2. Liver खुद को फिर से बड़ा लेता है, इसलिए जीवित व्यक्ति के लीवर की एक हिस्से को काटकर भी प्रत्यारोपित किया जा सकता है.

Liver failure treatment & transplant.

Liver failure को रोकने के लिए, डॉक्टर से नियमित इलाज होना जरूरी है. इसका प्रभावित इलाज है, वह बचे हुए हिस्से को बचाना. लीवर खराब हो जाने की स्तिथि में लीवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय बचता है.
नियमित व्यायाम लीवर की क्षमता को बढ़ाने और इसके functions को सही ढंग से चलाते रहने के लिए बहुत जरूरी है. नियमित व्यायाम करते रहने से लीवर संबंधी बहुत सारी बिमारियों को दूर किया जा सकता है.

आशा करते है, आपको ऊपर दी गई जानकारी से “लीवर से जुडी बीमारी और इलाज” के बारे में पता चल गया होगा. अगर आपको भी “Fatty Liver” की समस्या है, तो समय पर इसका इलाज करवा कर इसे ठीक किया जा सकता है. डॉक्टर से परामर्श लेते रहिये और Regular Health Checkup करवाते रहिये.

error: Content is protected !!