पावर बैंक खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखे

Power bank buying tips

अगर आप Power Bank खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि पावर बैंक लेते समय ध्यान रखना चाहिए. जैसा कि आप सभी जानते हैं, आजकल मार्केट में बहुत सारी कंपनियों के Power Bank उपलब्ध है. इतनी सारी चॉइस में से आवशकता के अनुसार अच्छा Power Bank चुनना काफी मुश्किल हो जाता है, पर आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि आप किस तरह मार्केट में उपलब्ध पावर बैंक में से अपनी आवश्यकता के अनुसार बेस्ट पावर बैंक कैसे सेलेक्ट करे.

सस्ते पावर बैंक लेने से बचे!

हमें हमेशा मार्केट में उपलब्ध सस्ते पावर बैंक को लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें Low Quality की बैटरी और circuit लगा होता है जो जल्दी ही खराब हो जाता है.

Auto Power Cut वाला पावर बैंक ही खरीदें.

पावर बैंक लेते समय यह भी check कर लेना चाहिए कि उस पावर बैंक में ऑटो कट फीचर है या नहीं! ऑटो कट फीचर की सहायता से मोबाइल ओवर चार्ज नहीं होता है, और इसकी बैटरी पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता जिससे बैटरी लंबे समय तक चलती है.

कितने USB Charging Port वाला Power bank लूँ?

दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट वाला बैंक लेना चाहिए इसकी सहायता से आप दो मोबाइल एक साथ चार्ज कर सकते हैं, आप चाहे तो 3 चार्जिंग पोर्ट वाला पावर बैंक भी खरीद सकते हैं. इससे charging में लगने वाला काफी समय बच जाता है.

See also  नई Car के साथ जरुरी सावधानियाँ. Tips on How to Maintain Your New Car.
Tips for buying a power bank
Tips for buying a power bank

कितने mAh का पावर बैंक लूँ?

अगर आप दो मोबाइल यूज करते हैं या पावर बैंक को बार-बार चार्ज नहीं करना चाहते हैं, तो आप 10000mAh और 20000mAh का पावर बैंक लीजिए. जितना ज्यादा mAh का पावर बैंक लेंगे उतना ज्यादा आपको पावर बैकअप मिलेगा, और बार-बार पावर बैंक चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा.

Portable Power Bank

अक्सर देखा गया है की power bank size में थोड़े बड़े होते हैं और Heavy होते हैं जिन्हें आसानी से pocket में carry नहीं किया जा सकता है.
अगर आप आसानी से पॉकेट में आने वाले और power bank लेने की सोच रहे हैं, जिसे आसानी से कहीं भी carry किया जा सके तो आप 4000 का पावर बैंक ले सकते हैं. यह एमरजैंसी में आपके काम आएगा और आप size में छोटा होने से आप इसे आसानी से पॉकेट में भी रख सकते हैं.

हमेशा led इंडिकेटर वाला पावर बैंक ही purchase करें. जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा की आपका पावर बैंक फुल चार्ज है या नहीं और उसमें कितना पावर बैकअप बचा है.

कौनसी Company का Power Bank लूँ?

आप चाहे तो Mi, Portronics, Duracell, Syska, Intex, Lenovo और Samsung इन कंपनी का पावर बैंक ले सकते हैं. इन कंपनी के पावर बैंक का कस्टमर सेटिस्फेक्शन काफी अच्छा रहा है, और टेक्निकल प्रॉब्लम और Issue भी ज्यादा नहीं आए हैं.

error: Content is protected !!