नई Car के साथ जरुरी सावधानियाँ. Tips on How to Maintain Your New Car.

Tips on How to Maintain Your New Car

यहाँ दी गई “Car Maintenance Tips” को अगर आप ध्यान में रखते हैं, तो आप आपकी new car हमेशा well Maintain रहेगी और उसके Maintenance पर होने वाला खर्चा भी कम हो जायेगा. अक्सर देखा गया है लोग अपनी कार के रखरखाव में कुछ ईएसआई गलतियाँ कर जाते हैं जिससे उसका कार और उसके Engine पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपके साथ कुछ ऐसी tips share करेंगे जिससे आप अपनी कार का पूरी तरह से ख्याल रख पाएंगे.

नई Car के साथ जरुरी सावधानियाँ

कम दूरी की Drive करना

अगर आपने नई Car ली है तो उसका Engine Tune होने में समय लगता है। ऐसे में छोटी Drive करेंगे तो Engine को Tune होने में काफी परेशानी हो सकती है। जब Car के Engine का तापमान उसके एक निश्चित तापमान पर पहुंचता है, उसके बाद ही गाड़ी अच्छा Performance देती है। उस तापमान में गाड़ी का Pickup भी बढ़ जाता है, और एवरेज भी सही रहता है। छोटी-छोटी Rides लेने से कार को बार बार बंद चालू करना पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है। बार-बार कम दुरी के सफर करने से एक Car का Engine ना तो पूरी तरह से गर्म हो पाता है, और ना ही ठंडा।

See also  2019 Indian Calendar for All Festival Dates & Indian Holidays

सही समय पर Gear बदलें

पहले दूसरे और तीसरे Gear पर ज्यादा देर तक Drive करना Engine पर बुरा प्रभाव डालता है। अगर आपको ईंधन की खपत को कम करना है, तो RPM Meter पर नजर रखनी चाहिए और सही समय पर गैर बदलते रहना चाहिए। Car कंपनियां भी अपने User Manual पर इस बात का निर्देश देती हैं। RPM Meter को कभी भी लाल निशान ना तूने पाए। कार का Average सही रखने के लिए सही Gear का सही समय पर इस्तेमाल बहुत जरूरी है।

Override से बचना चाहिए

अक्सर देखा गया है लोग जब भी New Car लेते हैं तो, उस पर Override का ध्यान नहीं रखते है। जिससे उनके Vehicle के Suspension पर बुरा प्रभाव पड़ता है। Override से Engine पर तो Load पड़ता ही है और Tyres पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। Override करने से ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है।

Cruise Control का अत्याधिक उपयोग

Cruise Control बटन की सहायता से Car को एक ही Speed में चलाया जा सकता है। अक्सर यह Feacher Luxury Cars में देखने को मिलता था, पर अब यह बहुत से कारों में आम हो गया है। अगर आपने नई कार ली है तो, Cruise Control का प्रयोग कम करना चाहिए। लंबे समय तक एक ही Speed में Car चलाने से Engine पर Pressure बढ़ता है। अगर गाड़ी नयी है तो Clutch, Engine को फ्री हो जाने के बाद ही Cruise Control का उपयोग करना चाहिए।

Car Tyres में Air का Pressure

Car Tires and Air Pressure Tips
Car Tires and Air Pressure Tips

आजकल हम Busy Life Style में Car के Tyres में Air Pressure का ध्यान नहीं रख पाते हैं, और समय पर टायर में हवा नहीं भरवा पाते हैं। Tyres में कम हवा होने की वजह से Car के Engine पर Pressure बढ़ता है और गाड़ी का एवरेज कम हो जाता है। इसका Tyres पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और Tyre जल्दी घिस जाते है।

See also  आधार कार्ड क्या है और कैसे बनाये पूरी जानकारी (What is Aadhaar card and how to make it)

Fuel tank में Fuel की सही मात्रा

Fuel tank हमेशा half से ज्यादा ही Feel होना चाहिए। कई बार Fuel tank के तल में कुछ बहुत ही बारिक कचरा इकट्ठा हो जाता है। अगर Fuel tank में Fuel कम रहेगा, तो यह कचरा Engine में जाने से Engine पर बुरा प्रभाव पड़ता है। Fuel tank में हमेशा Fuel आधे से ज्यादा रखने पर इमरजेंसी आने पर या Petrol या Diesel ना मिलने पर आपको मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता है।

जाने Car से जुड़ी कुछ और बातें

कार के अंदर से आने वाली Smell को कैसे रोंके!

अक्सर देखा गया है जो लोग Car के अंदर साफ सफाई नहीं रखते। उनकी कार के अंदर से एक अजीब सी Smell (बदबू) आती है। अक्सर देखा गया है जो लोग Car के अंदर खाने पीने की चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनकी कार के अंदर से ही हमेशा ज्यादा बदबू आती है। क्योंकि यह खाने पीने की चीजें Car के अंदर गिर जाती हैं, और इसमें Smell पैदा करती हैं। इसलिए कार को सही समय पर अंदर से Vacuum Clean कराते रहना चाहिए और Car Freshener और Car Perfume का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।

Scratch से कैसे बचाएं

Car wash and polish Tips to remove scratches
Car wash and polish Tips to remove scratches

कार को सही समय पर Wash और Clean कराते रहना चाहिए और Month में एक बार Car को Polish जरूर करवा लेना चाहिए। जिससे कार के ऊपर Dust जमने के Chances कम हो जाते हैं। कार के ऊपर Dust नहीं जमेगी, तो Micro Scratches भी नहीं आएंगे। Car को Polish कराते रहने से बारीक Scratch भी दिखना कम हो जाते हैं, और कार में चमक बनी रहती है।

See also  पावर बैंक खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखे

तो आशा करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आप की नई Car के रख रखाव में मदद करेगी। अगर आप इन सभी Point का ख्याल रखते हैं, तो आपका “Car Maintenance” कम हो जाएगा और साथ ही में Maintenance में होने वाला Extra खर्चा भी कम हो जाएगा।

error: Content is protected !!