Top 5 Best Web Hosting Company in India (इंडिया की सबसे पोपुलर और बेहतरीन Web Hosting)

Top 5 Best Web Hosting Company in India

अगर आप अपनी Website और Blog के लिए Best Web hosting लेना चाहते हैं, तो आज यहां हम आपको India की top 5 Web Hosting कंपनी की जानकारी देंगे। अगर आप अपने Business को Online स्थापित करना चाहते हैं, और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी Website पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए Secure और Fast Web Hosting की आवश्यकता होती है। आपकी Website जितनी Fast होती है सर्च इंजन में उसकी Ranking उतनी ही ज्यादा होती है, पर अक्सर देखा गया है अच्छी और Fast Web Hosting बहुत महंगी होती है। जिसे Website Beginner Afford नहीं कर पाते हैं।
जब मैंने 1st Time अपनी Website Start की थी। तब मुझे भी Web Hosting का कोई खास नॉलेज नहीं था, और मैंने सस्ती Web Hosting Service ले ली थी। उस Server पर अक्सर मेरी Website Down हो जाया करती थी या फिर बहुत स्लो ओपन होती थी। जिसके कारण मुझे सर्च इंजन पर अच्छी रैंकिंग नहीं मिल पाती थी। तब मैंने भी अपनी Website के लिए नई Web Hosting सर्च करना स्टार्ट किया। अब तक मैं अपनी Website के लिए काफी सारी Web Hosting try कर चुका हूं, और यहां मैं आज आपके साथ अपना अनुभव शेयर करूंगा।

Web Hosting क्या है?

आपकी Website और Blog Files को Online स्टोर करने के लिए जिस Space की आवश्यकता होती है। उसे Web Space कहां जाता है, जोकि Web Hosting कंपनियों द्वारा उनके Server पर प्रदान किया जाता है।
Web Hosting Purchase करने के बाद Web Hosting कंपनी द्वारा आपको FTP Login Provide की जाती है। जिसके माध्यम से आप अपनी Website को वर्ल्ड वाइड एक्सेस के लिए Online अपलोड कर सकते हैं।

See also  Domain Authority क्या है? DA PA कैसे Increase करें? Full Information

Web Hosting लेने से पहले हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • Web Hosting Fast और Secure होने चाहिए।
  • Bandwidth और Storage Space ज्यादा होना चाहिए।
  • Web Hosting का कंट्रोल पैनल सरल होना चाहिए।
  • Backup की सुविधा होनी चाहिए।
  • 1-Cllck Script Install होना चाहिए।
  • SSL Support होना चाहिए।
  • Web Hosting Renewal Price ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • Phone और Chat Support होना चाहिए।
  • Fast Customer Support अच्छा होना चाहिए, जो आपकी समस्याओं का निराकरण जल्दी कर सके।

Top Web Hosting Company in India.

यहां पर हमने India की सबसे Popular Web Hosting को List किया है. यह Web Hosting Copmany कम दामों में सबसे अच्छी और Secure सर्विस प्रोवाइड करते हैं, इनका कस्टमर सेटिस्फेक्शन भी काफी अच्छा रहा है.

Best Web Hosting Service in India
Best Web Hosting Service in India

https://www.bluehost.in
https://www.hostgator.in
https://www.hostinger.in
https://in.godaddy.com
https://www.a2hosting.in

ऊपर दी गई सभी Web Hosting Copmany को उनकी Service, Feature और price के आधार पर rank किया गया है. आप इनमे से किसी भी Web Hosting खरीद सकते हैं. ये सभी कोम्प्नैएस बहुत ही पुरानी है, और इनका record भी काफी अच्छा रहा है.

error: Content is protected !!