परफ्यूम खरीदने से पहले जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी – Perfume Buying Tips in Hindi

Perfume Buying Tips in Hindi_fi

Perfume Buying Tips in Hindi: ऐसी खुशबू जो मदहोश करती हो वह तन मन को आनंदित कर देती है और उसकी और दूसरे व्यक्ति का खिचाव सहज ही हो जाता है. सुगंध सभी को अच्छी लगती है, यही वजह है कि परफ्यूम लगाना हर कोई पसंद करता है. परफ्यूम लगाने का शौक भी किसी Craze से कम नहीं इसका अंदाजा आप बाजार में उपलब्ध परफ्यूम की अनगिनत वैरायटी को देखकर लगा सकते हैं.

सही तरह का परफ्यूम आपकी पर्सनालिटी को उभरता है. जब कोई व्यक्ति एक ही Perfume को लगातार लगाता रहता है तो वह परफ्यूम उसकी identity भी बन जाता है. कई बार परफ्यूम की खुशबू से ही पता लगाया जाता है कि कौन सा व्यक्ति अभी यहां से गुजर कर गया है. एक बेहतरीन क्वालिटी का परफ्यूम लंबे समय तक आपके शरीर को महकाए रखता है साथ ही आपको तरोताजा रखता है.

पर्सनालिटी के अनुसार करे परफ्यूम चयन (Perfume Buying Tips in Hindi)

परफ्यूम का आपके शरीर के natural chemical के साथ मेल बैठना बहुत जरूरी है. क्युकी महंगे से महंगा और लोकप्रिय Perfume भी अगर आपकी पर्सनालिटी के अनुसार नहीं है तो वह आपको तरोताजा नहीं कर सकता. परफ्यूम खरीदते समय हमें किसी और के पास से आ रही खुशबू से प्रभावित होकर उसका चयन नहीं करना चाहिए. आपको हमेशा अपनी Personality के अनुसार ही परफ्यूम लेना चाहिए.

How To Choose A Perfume According To Your Personality
पर्सनालिटी के अनुसार करे का परफ्यूम चयन

Fragrance Testing

परफ्यूम की टेस्टिंग करते समय हमें सबसे पहले परफ्यूम का सही चयन अपनी personality के अनुसार करना चाहिए. जो कि हमारे शरीर के natural chemical के साथ मेल खा सकें. इसके लिए हमें परफ्यूम को अपने शरीर पर स्प्रे करना चाहिए और 30 से 60 सेकंड तक का इंतजार करना चाहिए ताकि स्प्रे आपके रोम कूपों में समान रूप से समा जाए और आपको सेंट की पूरी Fragrance का पता चल पाए.

Perfume सिलेक्ट करते समय आप केवल 2 या 3 सैंपल का ही टेस्ट करें, अन्यथा सभी Fragrance आपस में घुल मिल जाएगी और आपको अपनी पसंद चुनाव बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. यदि आपको कोई परफ्यूम बहुत ही ज्यादा पसंद है तो भी आप उस परफ्यूम की एक ही बोतल ले क्योंकि परफ्यूम की मेहक केवल 1 वर्ष तक ही कायम रहती हैं. उसके बाद उसकी Fragrance बदल जाती है और उसका असर भी खत्म हो जाता है.

See also  WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? (How to make money with WhatsApp?)

परफ्यूम के विभिन्न ब्रांड

परफ्यूम के बहुत सारे ब्रांड बाजार में उपलब्ध है और हर अवसर के लिए अलग-अलग ब्रांड आप चुन सकते हैं. आपको हर रेंज में हर तरह की प्रवति वाले Perfume मिल सकते हैं जो की बहुत सारी अलग-अलग ब्रांड में आते हैं. परन्तु आपको अपनी पर्सनालिटी के अनुसार ही परफ्यूम का चयन करना चाहिए.

परफ्यूम की बोतल पर पहले से ही यह दर्शाया जाता है कि वह बॉडी पर कितने समय के लिए रहेगा. आप निम्न लिखित टैग को बोतल पर पढ़ कर परफ्यूम की Fragrance का body पर टिके रहने का समय देख सकते हैं.
AA Eau de Parfum जो कि 5 घंटे तक बॉडी पर रहता है.
Eau de toilette यह परफ्यूम 2 से 3 घंटे तक अपनी खुशबू बनाए रखता है.
Eau de Cologne यह भी 2 घंटे तक खुशबू बनाए रखता है.
Body Mists 1 घंटे से कम समय में ही इसकी खुशबू समाप्त हो जाती है.

परफ्यूम के प्रकार

परफ्यूम को 5 हिस्सों में बांटा गया है.

Basic Types of Perfume
A Guide to Perfume Types

Floral Fragrance/scent: Floral fragrance में जैस्मीन, गुलाब, Lavender और Orange blossom जैसी नेचुरल खुशबु आम तौर पर बहुत पसंद की जाती है, जो कि strong overton होती है यह fragrance Young और Middle Age के लोगों पर बहुत ज्यादा सूट करती हैं. यह फ्रेगरेंस हर मौके के लिए उपयुक्त मानी जाती है.

Gate Fruity: इसकी फ्रेगरेंस में खास young appeal व ताजगी महसूस होती है. यह fragrance काफी Fresh लगती है जोकि ठन्ड और गर्मी दोनों ही मौसम में लगाई जा सकती है. अधिकतर क्लासिक fragrance पसंद करने वाली महिलाएं fruity परफ्यूम पसंद करती हैं.

Go Green: यदि आप कुदरती खुशबू को पसंद करते हैं, तो ताजी घांस के कटने और बसंत के मौसम के समय महसूस होने वाली खुशबू इस Perfume के जरिए आप महसूस कर सकते हैं.
अधिकतर यंग और सपोर्ट पसंद करने वाले इस फ्रेगरेंस को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.

Feel Wood: यह गहरी कुदरती खुशबू होती है, जो कि जंगल या वैसे ही जगाओ की खुशबू को महसूस कराती है. इस खुशबू में चंदन, सीडर वगैरह रखे जा सकते हैं. यह परफ्यूम आप किसी भी मौसम पर लगा सकते हैं और यह मैच्योर महिलाओं के लिए उपयुक्त है.

See also  Pradhan Mantri Yuva Yojana Kya hai? प्रधानमंत्री युवा योजना की हिंदी में पूरी जानकारी

Oriental Fusion: ओरिएंटल परफ्यूम में सभी Category की क्वालिटी आ जाती हैं. इसी वजह से यह Corporate Culture में बहुत अधिक लोकप्रिय है. इसकी खुशबू सबसे ज्यादा स्ट्रांग होती है और इसे शाम को होने वाले आयोजन और खास मौकों पर आप लगा सकते हैं. इस परफ्यूम को लगाने के लिए आपको अपनी एज ग्रुप के बारे में सोचने की कोई आवश्यकता नहीं होती.

परफ्यूम से होने वाली एलर्जी से सावधान

परफ्यूम आमतौर पर सिंथेटिक होते हैं और अधिकतर अनेक Chemicals से बने होते हैं. इनमें alcohol भी उपलब्ध रहता है. यह केमिकल कई बार त्वचा पर हानिकारक भी साबित होते है जोकि स्किन पर एलर्जी का कारण भी बन सकते हैं. एलर्जी बहुत ही विभिन्न-विभिन्न प्रकार की होती है जैसे कि आप देख सकते हैं Dryness, लाल दाने, त्वचा पर जलन और पिगमेंटेशन जैसी प्रॉब्लम्स आ सकती हैं. त्वचा पर किसी भी तरह का अगर कोई रिएक्शन होता है, तो आपको प्रभावित स्थान पर ठंडे पानी से धो लेना चाहिए फिर किसी अच्छे Water-Based Moisturizers लगा लेना चाहिए. उस पर आपको खुजली बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, अन्यथा सूजन हो सकती है.
कोशिश करें कि आप अच्छे और नेचुरल परफ्यूम का ही प्रयोग करें जिनमें अल्कोहल और केमिकल उपलब्ध नहीं रहते हैं. ये परफ्यूम थोड़े महंगे रहते हैं, उनसे हमें एलर्जी की प्रॉब्लम नहीं होती है. इन्हें आप सीधा स्किन और कपड़े पर लगा सकते हैं

इत्र, Deo और परफ्यूम में फर्क

परफ्यूम ज्यादा स्ट्रांग होते हैं जबकि Deo antibacterial होते हैं, जो त्वचा पर बैक्टीरिया होने से रोक देते हैं. Deo और परफ्यूम के alcohol के प्रतिशत में अंतर होता है. यह एक तरह से केमिकल प्रोडक्ट है इसे आप अंडर आर्म पर लगा सकते हैं जो शरीर की दुर्गंध पसीने को कम करता है. Deodorants की खुशबु ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहती जबकि परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक रहती है.

Perfume को कपड़ों पर लगा सकते हैं. इन सभी से इत्र विभिन्न प्रकार से भिन्न है इत्र की खुशबू नेचुरल होती है. वह फूलों और जड़ी बूटियों से बनाया जाता है. जोकि पूरी तरह से सेफ होता है इसमें किसी भी प्रकार का chemicals और alcohol नहीं होता है, इसे हम रोजाना यूज कर सकते हैं. हमारे शरीर पर इत्र का किसी भी तरह से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. यह पूरी तरह से नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना हुआ प्रोडक्ट होता है. परफ्यूम लगाने से दिन भर हम तरोताजा तो रहते ही हैं, साथ में हम में एक कॉन्फिडेंस लेवल भी बना रहता है

See also  Pradhan Mantri Ujjwala Yojana kya hai? हिंदी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पूरी जानकारी

लंबे समय तक खुशबू बनाए रखने के लिए टिप्स

  • आप जब भी परफ्यूम को लगाएं तो त्वचा को पूरी तरह से सुखा लें. सूखी हुई त्वचा पर Moisturizers लगाने के बाद परफ्यूम लगाने से स्किन उस Perfume को पूरी तरह से सोख लेती है, इससे लंबे समय तक खुशबू बनी रहती हैं.
  • परफ्यूम लगाने से पहले आप जहां पर परफ्यूम लगाते हैं, वहां थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगा ले उसके बाद ही परफ्यूम अप्लाई करें.
  • नहाने के बाद हमारे pores पूरी तरह से खुल जाते हैं, अपने शरीर को पूरी तरह से सुखा लें और परफ्यूम लगा ले इससे लंबे समय तक खुशबू बनी रहेगी.
  • परफ्यूम लगाने के बाद उसे रगड़े नहीं बल्कि वैसे ही सूखने के लिए छोड़ दें इसे लंबे समय तक खुशबू टिकी रहती है
  • हमें ज्यादातर स्प्रे उन हिस्सों पर करना चाहिए जो शरीर में सबसे ज्यादा move होते हैं, जैसे की गर्दन के नीचे, कान के पीछे, चेस्ट पर, घुटने के पीछे और एल्बो के अंदर… इन पॉइंट पर आप स्प्रे करेंगे तो खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहेगी.

NOTE: Perfume सबसे ज्यादा best वही रहता है जो आपकी hobby, personality, lifestyle से मैच करता हो. परफ्यूम फाइनल करने से पहले आप काउंटर पर खड़े व्यक्ति की मदद भी ले सकते हैं. जो आपको परफ्यूम के बारे में अच्छी जानकारी दे सकता है. इसे आप try करके अपनी पर्सनालिटी के अनुसार मैच करके ही ले. यदि आपके परफ्यूम का color पहले से डार्क हो गया है तो वह उच्च गुणवत्ता का परफ्यूम है इसमें natural ingredients है. परफ्यूम में natural ingredients हो तो उसका रंग बदलना स्वभाविक है.

error: Content is protected !!