Blog क्या है और Blog कैसे बनाएं? What is Blog & How to Create Blog?

What is Blog & How to Create Blog?

दोस्तों अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप Blog के माध्यम से अपने आर्टिकल्स को लोगों से शेयर कर सकते हैं। Blog किसी भी field में बनाया जा सकता है, जैसे कि Technology Information, Art & News। आपका जिस field में अच्छा नॉलेज रखते हैं, उस field में Blog बनाएं और उस field से रिलेटेड सारी इंफॉर्मेशन शेयर करें। जिससे लोगों के आपके Blog को पढ़ने की रूचि बढ़ेगी और वह आपके Blog को नई-नई Information के लिए बार-बार विजिट करेंगे।

Blog क्या है? (What is Blog?)

हम Blog की सहायता से अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को Date Wise Post कर सकते हैं आसानी से manage कर सकते हैं। Blog के माध्यम से वेबसाइट को manage करना बहुत ही आसान हो जाता है। Blog की सहायता से हम अपनी Images और Videos को भी आसानी से अपलोड कर सकते हैं। Blog में 1 कमेंट ऑप्शन दिया जाता है जिसमें रीडर्स आपके आर्टिकल को पढ़कर उसमें नीचे अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। जिससे हम किसी भी टॉपिक पर आसानी से डिस्कशन कर सकते हैं।

Blog कैसे बनाएं? (How to Create Blog?)

Blog बनाने के लिए हम Blogspot, WordPress और Tumblr जैसी पॉपुलर वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं। यह हमें Blog बनाने के लिए Free प्लेटफार्म देती हैं। अगर आप beginner हैं और आपको Blogging का कोई नॉलेज नहीं है तो आप इन प्लेटफार्म की सहायता से आसानी से Blog बना सकते हैं
पर अगर आप Professional blogger हैं, और आपको Website Manage और Server Management के बारे में सभी चीजों का अच्छा नॉलेज है। तो आप Paid Web Hosting लेकर उस पर अपने WordPress Blogging Script (Blog CMS) को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपका अपने Blog पर पूरा कंट्रोल रहेगा।

See also  Aadhaar Card Loan Kaise Le? आधार कार्ड पर लोन कैसे लें? पूरी जानकारी

Free Blog कैसे बनाएं?

Free Blog बनाने के लिए आपको WordPress, Blogspot या Tumblr पर अकाउंट बनाना पड़ेगा। यहां अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने Email ID से यहां पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। और अपने Blog के लिए एक Name Select करना पड़ेगा। उसके बाद आपको अपने पसंद के हिसाब से Blog की Theme Select करनी पड़ेगी। इस Theme और Name को आप बाद में आसानी से चेंज भी कर सकते। इसके बाद आप यहां पर कोई भी पोस्ट या आर्टिकल राइट करने के बाद Publish कर सकते हैं। जिसे वर्ल्ड वाइड पड़ा जा सकता है। URL के माध्यम से आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
अगर आप पर्सनल Blog बनाना चाहते हैं तो Free Blog सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। यहां पर आप Free में अपनी Photos और Videos को upload करके date wise organize कर सकते हैं, और कहीं से भी Access कर सकते हैं।

Free Blog के फायदे।

Free Blog बना सकते हैं।
ज्यादा Blogging नॉलेज की आवश्कता नहीं होतीं।
इसमें कोई पैसा नहीं देना पड़ता हैं।
Web Hosting नहीं Buy करनी पड़ती हैं।
Web Designing और Security पर ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता है।

Free Blog के नुकसान।

Free Blog में ज्यादा Features नहीं होते हैं।
कंपनी आपके Blog को कभी भी Disable कर सकती हैं।
इनमें केवल Limited Modification किया जा सकता हैं।
यह देखने में प्रोफेशनल नहीं लगता हैं।
कुछ ads आते है और Powered by लिखा आता हैं।

Paid Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको Domain Name Registration करवाना पड़ेगा उसके बाद आपको Web Hosting Purchase करनी पड़ेगी। Web Hosting Purchase करने के बाद कंपनी द्वारा आपको FTP और Control Penal की Information Provide कराई जाती है। जिसकी सहायता से आप अपने Blog और CMS को उनके Server पर Setup कर सकते हैं।
Web Hosting द्वारा 1-Click Script Install Service Provide की जाती है। जिससे WordPress या किसी और Script को आप आसानी से उनके Server पर Setup कर सकते हैं।

See also  Domain Authority क्या है? DA PA कैसे Increase करें? Full Information

हम इसे अपने हिसाब से Modified कर सकते हैं।
अपनी मनपसंद Theme अपलोड कर सकते हैं।
अपनी मनपसंद Plug-in add कर सकते हैं।
हम अपने Blog को एक Unique Name दे सकते हैं।

आपका Blog चले या न चले आपको Web Hosting और Domain पर खर्चा करना पड़ता है।
Security पर ध्यान देना पड़ता है।
Blog और Database का Regular Backup लेना पड़ता है।

Domain Name कहां से और कैसे खरीदें?

Domain Name खरीदने के लिए आप किसी भी Domain Registration Company से अपना Domain Name Registration करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ₹200 से लेकर ₹1000 तक खर्च करने पड़ेंगे। आप Godaddy और bigrock जैसी पॉपुलर कंपनी से अपना Domain Register करा सकते हैं।

Blog के लिए Web Hosting कहां से खरीदें?

Web Hosting को भी Domain Name की तरह Yearly Purchase किया जाता है। परंतु Web Hosting Buy करने से पहले बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप new blog start कर रहे हैं, तो कभी भी महंगी में Web Hosting ना खरीदे हैं, जैसे जैसे आपकी website और blog growth करें, अपनी वेबसाइट के लिए उस आधार पर Web Hosting Buy करें। हमने इंडिया की Top 5 Best Web Hosting Company पर एक आर्टिकल लिखा है उस आर्टिकल पर आपको बारे में सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी।

आशा करते हैं, ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी सहायता से आप आसानी से अपने Blog को बना पाएंगे। अगर आपको Blog बनाने के लिए किसी भी तरह की सहायता की जरूरत है, तो आप हमें Contact us Page के माध्यम से हमें संपर्क कर सकते हैं। हम आपको Blog बनाने के लिए पूरी तरह से सहायता प्रदान करेंगे।

See also  समग्र आईडी क्या है? कैसे बनाये? What is Samagra ID in Hindi

error: Content is protected !!